Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमरम्मत के कार्य को तरसता रहा शाहपीर गेट वार्ड

मरम्मत के कार्य को तरसता रहा शाहपीर गेट वार्ड

- Advertisement -
  • टूटी पड़ी पुलिया से राहगीर गिरकर हो रहे घायल
  • आए दिन पलटते रहते हैं ई-रिक्शा और थ्री व्हीलर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शाहपुर गेट क्षेत्र को हापुड़ रोड से जोड़ने वाले मुख्य तिराहे पर पहुंचते ही टूटी हुई सड़क, टूटी पुलिया, उस पर डाला गया टूटा हुआ जाल देखकर वार्ड की अंदरूनी हालत का अनुमान सहज ही लग जाता है। इस क्षेत्र में रहने वाले शाहिद अहमद, शाहिद अंसारी समेत मोहल्ले के लोग बताते हैं कि यहां आए दिन ई-रिक्शा और थ्री व्हीलर पलटते रहते हैं। जिनमें गिरकर वाहन चालक गंभीर चोटें खा बैठते हैं। लोगों का कहना है कि इस क्षतिग्रस्त तिराहे पर कई बार स्कूली बच्चे भी गिरकर जख्मी हो चुके हैं।

इससे थोड़ा आगे चलते ही शाहपुर गेट पुलिस चौकी के नजदीक तथा खत्ता रोड को आने वाले रास्ते पर काफी दिन से पुलिया टूटी हुई है, जिसके कारण कई राहगीर गिरकर घायल भी हुए। इसी क्षेत्र में रहने वाले कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष और पार्षद चुनाव की तैयारी करने वाले सबाउद्दीन अंसारी का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर से इसकी मरम्मत का काम कराते हुए आने-जाने लायक बनवाया है।

वार्ड की अधिकांश सड़कें और गलियों की हालत बेहद दयनीय नजर आती हैं। जिनमें जगह-जगह से उखड़ी और धंसी हुई टाइल्स साफ बताती हैं कि नगर निगम की ओर से यहां मरम्मत तक का काम नहीं कराया गया है। साफ-सफाई के मामले में भी इस वार्ड की स्थिति बहुत बेहतर नहीं रही है। हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा इस वार्ड से इस बार पार्षद पद के लिए दावेदारी करने वाले हैं।

उनका कहना है वार्ड में सफाई नाम की कोई चीज कहीं नजर नहीं आती। नालियां पूरे से मलबे से अटी पड़ी रहती हैं। सड़कों की स्थिति इतनी खराब है, कि कोई भी रास्ता सही सलामत नजर नहीं आता। सभी सड़कें टूटी फूटी अवस्था में दिखाई देती हैं। जिनमें आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल होते देखे जा सकते हैं। वार्ड में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती। उनका कहना है कि पिछले पांच साल के दौरान इस वार्ड में कोई भी ऐसा निर्माण कार्य नहीं हुआ है, जिसका उल्लेख किया जा सके।

21 18

मोहम्मद आसिम अंसारी ने भी पार्षद को लेकर शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई भी ऐसा काम नहीं किया, जिसे उनकी उपलब्धि माना जा सके। नदीम अहमद का कहना है कि नाली खड़ंजा से लेकर वार्ड में हर तरफ समस्याओं का जाल बिछा हुआ है। बरसात के दौरान जलभराव की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। जिसके बीच से आने जाने वालों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी बरसात के कारण अनावश्यक रूप से छुट्टी करानी पड़ती है।

शाहिद अंसारी का कहना है कि वार्ड में जलनिकासी की सुविधा बहुत अच्छी नहीं है। अकसर बिना बरसात भी कई जगह पानी भर जाने के हालात बन जाते हैं। हापुड़ रोड तिराहे पर बह रहे नाले की सफाई सुचारू रूप से न होने के कारण यहां हर समय गंदगी देखी जा सकती है। जिसके कारण यहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। पार्षद मोबीन खान स्वीकार करते हैं कि ईव्ज के निकट हनुमान मंदिर, परवीन दूध वाले, भगवती फर्नीचर, पूर्वा अहीरान आदि इलाकों में टूटी पुलिया और जाल दुर्घटना का कारण बनते रहते हैं।

पार्षद का कहना है कि अधिकारियों का इस बारे में बराबर ध्यान आकर्षित कराते हुए बराबर जद्दोजहद की गई, लेकिन रिपेयर वाले कामों को नगर निगम प्रशासन ने तरजीह नहीं दी। इसी कारण बहुत सारी पुलिया टूटी पड़ी हैं, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद अधिकारियों ने शाहपीर वार्ड की समस्याओं को दूर करने का उपक्रम नहीं किया। जबकि यह काम ठेकेदार से कराए जा सकते थे।

पार्षद का कथन

इस वार्ड का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्षद माबीन खान का कहना है कि दो साल कोरोना, छह महीने चुनाव, छह महीने अधिकारी के न होने का तीन साल से अधिक का कार्यकाल इनकी भेंट चढ़ गया। इसके बावजूद नैना वाली गली, सोहराब गेट से शाहपीर गेट, इस्माइल स्कूल के बराबर वाली, इन्दिरा चौक से बुढ़ाना गेट, बुढ़ाना गेट से ईव्ज चौराहा आदि की सड़कें, गलियां, नाले निर्माण, चौक, चौहट्टा में टाइल्स, बड़ी मस्जिद के सामने निर्माण आदि करीब चार करोड़ रुपये के काम कराए गए हैं। बड़ी मस्जिद के पास टाइल्स का काम स्वीकृत हो चुका है। वाल्मीकि बस्ती के कार्य भी शीघ्र शुरू हो सकेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments