जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत आज यानी 11 जनवरी से हो गई है। एक्सपो में पहले दिन मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने शिरकत की। उन्होंने हुंडई कंपनी की EV कार की लॉन्चिंग में हिस्सा लिया। हुंडई ने अपनी इस खास कार का नाम Loniq 5 EV रखा है।
इस कार की कीमत 44.95 लाख रुपये है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द यह गाड़ी भारत के बाजार में उतारी जाएगी। Loniq 5 EV की लॉन्चिंग शाहरुख खान ने की है। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि इस गाड़ी को पांच कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा जाएगा।
आपको बता दें कि इस बार ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बोलबाला है। मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। इसके अलावा किआ, एमजी और टाटा का भी इलेक्टिक गाड़ियों पर ज्यादा ध्यान है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1