जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गई है। भारतीय टीम भी काफी समय पहले ही पर्थ पहुंच चुकी है और तैयारियों में जुट गई है। हालांकि, टूर्नामेंट से पहले ही टीम इंडिया को तीन बड़े झटके लगे। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह पहले ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक चाहर भी चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था।
हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक बुमराह के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है, लेकिन एक बड़ा अपडेट सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तीन तेज गेंदबाज गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो रहे हैं। इनमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। यह तीनों गुरुवार को पर्थ रवाना हो सकते हैं। इनमें से सिराज और शार्दुल स्टैंडबाय लिस्ट में भी नहीं थे। शार्दुल की किस्मत दीपक चाहर के चोटिल होने पर खुल गई। वहीं, सिराज ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में डेथ ओवर्स में शानदार बॉलिंग की थी।
जो चार खिलाड़ी पहले स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किए गए थे, उनमें- शमी के अलावा दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई शामिल थे। इनमें से सिर्फ शमी ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रहे हैं। बाकी तीन खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रहे हैं या नहीं, इस पर कोई अपडेट नहीं है।
चाहर तो पहले ही साइडलाइन हो चुके हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि श्रेयस और रवि को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाता है या नहीं। सिराज, शमी और शार्दुल पर्थ पहुंचते ही टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। ऐसे में इन्हें 17 और 19 अक्तूबर को दो प्रैक्टिस मैचों में खेलने का मौका मिल सकता है।
भारतीय टीम छह अक्तूबर को ही पर्थ पहुंच गई थी। बुमराह के बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से बाहर होने के बाद अब तक उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, माना जा रहा है कि शमी ही पहली चॉइस होंगे। शमी पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेल पाए हैं।
वह टीम से बाहर थे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 सीरीज में स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन सीरीज से ठीक पहले वह कोरोना संक्रमित हो गए थे। पिछले महीन वह कोरोना से उबरे हैं और इसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पर काम कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमी को एनसीए ने फिट घोषित किया है और अब वह टीम इंडिया से जुड़ने को तैयार हैं। शमी पिछली बार जुलाई में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।
पर्थ में गुरुवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलने के बाद भारतीय टीम ब्रिस्बेन रवाना होगी। वहां टीम इंडिया 17 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया और 19 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में ही दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम मेलबर्न रवाना होगी। भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। भारत को सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 में रखा गया है। इसमें भारत, पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और दो क्वालिफायर टीमें हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय: मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई।