- राकेश बापट संग ब्रेकअप के अटकलों पर दिया शमिता शेट्टी ने करारा जवाब
डिजिटल फीचर डेस्क |
बिग बॉस ओटीटी पर बानी शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी की चर्चा सोशल मीडिया में होते ही रहते है| हाल ही में यह आशंका जताई जा रही थी की शमिता शेट्टी का ब्रेकअप हो गया है| लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी|
बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। शमिता शेट्टी ने यूं तो बॉलीवुड के जरिए एक्टिंग में कदम रखा था, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘बिग बॉस 15’ के जरिए मिली। शमिता की बिग बॉस ओटीटी में राकेश बापट से हुई मुलाकात कुछ दिनों बाद ही प्यार में बदल गई|
एक इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप को लेकर चल रही अफवाओं पर शमिता शेती ने बताया, “हम कोशिश करते रहते हैं कि इस तरह की अफवाहें हमारे रिश्ते पर कोई कसर न डाले। हमने बहुत समझदारी से चीजें हैंडल की हैं, जिससे ये अटकलें हमें ज्यादा प्रभावित न करें। एक रिश्ता दो लोगों के बीच की बात होती है। यह बाकी दुनिया से जुड़ा या आपको लेकर उनकी सोच के बारे में नहीं हो सकता है।”