- एनएसएस नोडल अधिकारी ने दिलाई 3196 शपथ
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: कोविड-19 मुक्त समाज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनएसएस एवं यूनिसेफ उत्तर प्रदेश की ओर से आॅनलाइन वेबीनार में ई-शपथ अभियान चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय मेरठ ई-शपथ में प्रथम स्थान तथा शामली टॉप फाइव में हैं। जबकि ई-शपथ इंफ्लुएंसर्स की साप्ताहिक रेंकिग में शामली प्रथम स्थान पर है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी एवं विजय सिंह पथिक राकीय पीजी कॉलेज के प्रवक्ता डा. अजय बाबू शर्मा ने बताया कि इस वेबीनार में दिलाई जा रही शपथ का मुख्य उद्देश्य समाज में कोरोना से जीतने के मंत्रों, मास्कको सही से पहनना, हाथों को बा-बार साबुन व पानी से धोने का सही तरीका, सार्वजनिक स्थानों पर आपस में दो गज की दूरी बनाना, लक्षण दिखने पर खुद को दूसरों से अलग रखना तथा कोविड-19 की जांच कराना, वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाने के लिए प्रेरित करना शामिल है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जनपद में 3196 ई-शपथ दिलाई गई है।
ई-शपथ साप्ताहिक इंफ्लुएंसर्स रैंकिंग में शामली प्रथम स्थान पर है, जबकि ई-शपथ इंफ्लुएंसर्स की साप्ताहिक रेंकिग में शामली प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय निदेशक आरएसएस डॉ. अशोक श्रोती, राज्य संपर्क अधिकारी एनएसएस डा. अंशुमाली शर्मा, एनएसएस समन्वयक सीसीएस यूनिवसिर्टी मेरठ डा. वीरेंद्र सिंह, सह जिलानोडल अधिकारी डा. भूपेंद्र कुमार, डीआईओएस सरदार सिंह, बीएसए गीता वर्मा की प्रेरणा से लक्ष्य प्राप्त किया है। उन्होंने समस्त वालंटियर्स विजय, अंजली, ललित, सत्कुमासर, वसीम, आकिब, आफताब आदि तथा वर्तमान वालंटियर शीरीन, मेहविश, रेशमा, रितिका, खुशी, खुशो वर्मा, हेमा, मिस्बाह, आकाश, जितेंद्र, नासिर का विशेष सहयोग रहा।