जनवाणी संवाददाता |
कैराना: कांवड डयूटी में कैराना आए एक फायर मैन की मौत हो गई। शुगर लेवल कम होने के बाद पुलिस ने सीएचसी में कराया था भर्ती जहां पर डॉक्टरों ने फायरमैन को किया मृत घोषित।
मृतक फायरमैन वीर सिंह बिजनौर के रहने वाले और अमरोहा में फायर विभाग में तैनात थे। कांवड यात्रा के चलते कैराना यमुना ब्रिज पर फायरमैन की ड्यूटी लगाई गई थी। फायरमैन की मौत की सूचना पर मौके पर सीएफओ व पुलिस क्षेत्राधिकारी भी पहुंचे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1