जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई शनिवार को नगर निगम के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जन्म मृत्यु पर मां पंजीकरण अनुभाग में कर्मचारियों द्वारा सेवा के जवान के साथ की गई मारपीट को लेकर गुस्से का इजहार किया और मारपीट के आरोपी सभी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।उन्होंने चेतावनी दी यदि एक सप्ताह के भीतर आरोपी कर्मचारियों को नहीं हटाया गया तो वह अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने उक्त अनुभाग में कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया और चेतावनी दी की अब यह चलने नहीं दिया जाएगा। डॉ लक्ष्मीकांत ने नगर निगम के मुख्य अभियंता निर्माण देवेंद्र कुमार से मिलकर छतरी वाले पीर से लेकर और भूमिया के पुल तक हो रहा नाला निर्माण कार्य में एक दुकानदार द्वारा अवरोध खड़ा करने पर आपत्ति जताई उन्होंने अभियंता से उक्त दुकान को नाले से हटवा कर नाले का निर्माण कार्य करवाने को कहा।