Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

Shamli News: भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह की महापंचायत को कई प्रधानों का समर्थन

जनवाणी संवाददाता |

शामली: जिला पंचायत शामली की कुर्सी अब प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी है। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु का एकाएक एमएलसी वीरेंद्र सिंह खेमे से छिटकर पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक प्रसन्न चौधरी और अनिल चौहान खेमे में चले जाने से राजनीति उठापटक शुरू हो गई है। भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने 6 अगस्त को स्वाभिमान महापंचायत का ऐलान किया है। इस महापंचायत में दर्जनो गांवों के प्रधानों ने समर्थन दिया है।

कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी की हार के बाद जनपद की राजनीति में उठापाटक चल रही है। भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह के खेमे से जिला पंचायत अध्यक्ष बनी मधु खुद को अलग कर भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक प्रसन्न चौधरी व अनिल चौहान गुट को समर्थन कर दिया है।

इस उठापटक के बीच भाजपा एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह व उनके पुत्र मनीष चौहान ने पहले तो अपनी गुर्जर कलस्यान खाप की महापंचायत का ऐलान किया था, लेकिन अब इस महापंचायत को सर्व समाज की महापंचायत का नाम दिया गया है। यह महापंचायत कांधला ब्लॉक के गांव डुन्डुखेड़ा में 6 अगस्त को आयोजित होगी। प्रधानों व कांधला ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक ने वीरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचकर पंचायत को समर्थन दिया और दलबल के साथ महापंचायत में शामिल होने की घोषणा की।

आपको बता दें कि शनिवार को चौधरी वीरेंद्र सिंह की कलस्यान खाप गुर्जर के चौधरी रामपाल सिंह के बेटे अनुज चौहान व भाजपा नेता अनिल चौहान ने इस महापंचायत को राजनीतिक पंचायत का नाम दें, पंचायत से खाप का किनारा कर लिया और कहा कि यह पंचायत खाप की नहीं है, यह राजनीतिक पंचायत है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img