जनवाणी संवाददाता |
शामली: शामली शहर के बुढ़ाना रोड पर एक नर्सिंग होम में बुखार से पीड़ित महिला की उपचार के दौरान पर परिजनों का हंगामा प्रदर्शन। डाक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए। सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने का कर रही प्रयास।
झिंझाना थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी अमित की पत्नी ललिता को बुखार से पीडित होने पर दो दिन पहले शामली शहर में बुढाना रोड स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। बताते हैं कि बुधवार की सुबह महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं गुस्साए परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा प्रदर्शन किया।
उनका कहना है कि महिला की लगातार हालत बिगड रही थी लेकिन कहने के बाद भी डाक्टर ने लापरवाही बरती है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। परिजन दोपहर तक भी शव को नर्सिंग होम में रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।