जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में अमेरिकी टैरिफ यानि शुल्क की बढ़ती चिंताओं के चलते गिरावट देखने को मिली। खासकर, ईद की छुट्टी के कारण मंगलवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में हलचल रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ खुले, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई।
दरअसल, सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 639.13 अंक की गिरावट आई, और वह 76,775.79 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी भी 180.25 अंक गिरकर 23,339.10 अंक पर पहुंच गया।
गिरावट टैरिफ से जुड़ी चिंताओं का कारण हुईं
यह गिरावट मुख्य रूप से अमेरिकी व्यापार नीति और टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के कारण हुई है, जो घरेलू बाजारों पर दबाव बना रही है। अमेरिका द्वारा अन्य देशों पर शुल्क बढ़ाने की संभावना और वैश्विक व्यापारिक स्थिति में अनिश्चितता ने भारतीय शेयर बाजार को प्रभावित किया है।
व्यापारिक गतिविधियों पर पड़ा असर
इसका असर घरेलू निवेशकों और व्यापारिक गतिविधियों पर भी पड़ा है, और इस तरह की गिरावट निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन सकती है। हालांकि, ये बदलाव अस्थायी हो सकते हैं, और बाजार समय के साथ संभलने की कोशिश कर सकता है।
चलिए जानते हैं किसे हैं फायदा या नुकसान?
सेंसेक्स पैक में इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक और मारुति सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। बढ़त पाने वालों में इंडसइंड बैंक ने करीब 5 फीसदी की छलांग लगाई। पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, नेस्ले और एनटीपीसी भी सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे।