जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर खुला। दोनों इंडेक्स ने बढ़त लेते हुए खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 442 अंक या 0.81 फीसदी बढ़कर 54,695 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 138 अंक या 0.86 फीसदी उछाल के साथ 16,308 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।
बाजार खुलने के साथ लगभग 1409 शेयरों में तेजी आई, 336 शेयरों में गिरावट आई और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले बीते कारोबारी दिन शेयर बाजार के दो इंडेक्स ने लगातार जारी गिरावट पर ब्रेक लगाते हुए बढ़त हासिल की थी। गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 503 अंक या 0.94 फीसदी की तेजी लेते हुए 54,252 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 144 अंक या 0.90 फीसदी की उछाल के साथ 16,170 के स्तर पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,597.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि इसके विपरीत घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 26 मई को 2,906.46 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध खरीदार बने रहे।