Monday, May 5, 2025
- Advertisement -

Bigg Boss 18: रातोंरात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो से बाहर हुए शहजादा धामी की ‘बिग बॉस 18 ‘में हुई एंट्री, अभिनेता ने कहा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। रातोंरात एक हिट शो से बाहर हुए एक्टर की अब सलमान खान के शो में एंट्री पक्की हो गई है। फैंस इस वापसी के लिए बेहद उत्साहित हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अभिनेता शहजादा धामी की। शो में भाईजान ने उनका काफी अच्छे से स्वागत भी किया था। हालांकि, ‘बिग बॉस 18 ‘में आते ही अभिनेता ने अपने तीखे शब्दों से शो अपने पिछले शो के मेकर्स पर वार करना शुरू कर दिया। तो आइए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा है।

अभिनेता शहजादा धामी ने ‘बिग बॉस 18’ के मंच पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के निर्माता राजन शाही, शो के निर्देशकों और बहुत कुछ के बारे में चौंकाने वाले दावे किए हैं। जब होस्ट सलमान खान ने शहजादा से पूछा कि उनके पिछले शो में उनके साथ क्या हुआ था, तो अभिनेता ने याद किया कि कैसे एक दिन उन्हें शो से बाहर निकाल दिया गया था।

अभिनेता कहा कि निर्माता उनसे शो तो छीन सकते हैं, लेकिन उनकी किस्मत नहीं। शहजादा ने कहा, “वो मुझसे एक शो छीन सकता है, मेरा मुक्कदर नहीं।” इसके अलावा, शो से निकाले जाने के बाद होस्ट सलमान खान के बारे में बात करते हुए शहजादा ने कई घटनाओं को याद किया, जब उन्हें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के निर्देशकों, निर्माता राजन शाही और शो की प्रोडक्शन टीम ने अपमानित किया था।

शहजादा धामी की शिकायत सुनकर सलमान खान ने शो के बारे में सवाल किया और पूछा, “ये शो अब तक चल रहा है क्या? कौन हैं ये लोग?” शहजादा की बात सुनकर अविनाश ने बीच में ही बात काटते हुए सलमान से कहा कि उन्होंने भी प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है और उनका मानना है कि प्रोडक्शन हाउस और शो के निर्माता बहुत ही प्रोफेशनल लोग हैं और युवा होने के नाते वे भी गलतियां कर सकते हैं।

इसके बाद सलमान ने शहजादा से कहा कि वह अपनी पिछली गलतियों को ध्यान में रखें और जो कुछ भी हुआ है उसे भूलकर आगे बढ़ें। शहजादा धामी की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में लोगों का मानना है कि वह अपनी छवि साफ करने के लिए बिग बॉस 18 का हिस्सा बने हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: मेरठ जोन की उपविजेता बनी पुलिस की कुश्ती टीम, डीआईजी अजय कुमार साहनी ने टीम को किया सम्मानित 

जनवाणी संवाददाता सहारनपुर: डीआईजी सहारनपुर रेंज अजय कुमार साहनी ने...

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता  नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता  नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता   किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  । चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img