Monday, August 18, 2025
- Advertisement -

मिजार्पुर 3 की शेरनवाज जिजिना

ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की पेशकश वेब सीरीज ‘मिजार्पुर 3’ इस साल रिलीज के बाद से खूब चर्चा में रही है। खासतौर शबनम लाला के किरदार में नजर आई एक्ट्रेस शेरनवाज जिजिना ने काफी अधिक सुर्खियां बटोरीं। शेरनवाज ने इस किरदार में हर किसी को काफी अधिक प्रभावित किया। 1995 में मायानगरी मुंबई में पैदा हुई, शेरनवाज जिजिना को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा और एक एक्ट्रेस बनकर उन्होंने अपने इस शौक को पेशे में तब्दील किया। वेब सीरीज ‘मिजार्पुर’ में शेरनवाज ने, अफीम के कारोबारी रऊफ लाला की बेटी शबनम की भूमिका निभाई जो गुड्डू पंडित के प्यार में पड़ जाती है। शेरनवाज ने अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया है। ‘मिजार्पुर सीजन 3’ में शेरनवाज ने अपनी खूबसूरती से फैंस के दिलों पर खूब बिजलियां गिरार्इं। वेब सीरीज ‘मिजार्पुर 3’ के अलावा एक्ट्रेस शेरनवाज जिजिना कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिनमें दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म ‘रणछोड़’ भी एक हैं। इसके अलावा वह ऋचा चड्ढा और अली फजल के साथ फिल्म ‘बैंग बाजा बारात’ में भी नजर आई थीं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुख और दुख मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं

सुख और दुख दोनों ही मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं...

गलती करना मनुष्य का स्वभाव

मनुष्य को अपने दोषों को देखना चाहिए, दूसरों के...

भारतमाता का घर

भारत माता ने अपने घर में जन-कल्याण का जानदार...

मोबाइल है अब थर्ड किडनी

पुराने जमाने में इंसान अपने दिल, दिमाग और पेट...

सभी के लिए हो मुफ्त शिक्षा और उपचार

आजादी के समय देश के संविधान-निमार्ताओं ने शिक्षा और...
spot_imgspot_img