नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड़ की मशहूर अभिनेत्री है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती है। आज सोमवार को अभिनेत्री ने एक मोटिवेशनल वीडियो साझा किया है। इस वीडियो के जरिए अभिनेत्री ने बताया है कि, उनके सेहतमंद रहने का राज उनके डांस के शौक में छिपा है। इस वीडियो में अभिनेत्री डंबल हाथ में लिए डांस करती नजर आ रही हैं
अभिनेत्री फिट रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करती हैं। शिल्पा शेट्टी वर्कआउट और कसरत को इतना महत्व देती हैं कि जिन दिनों उनके पैर में चोट लग गई थी, उन्होंने तब भी वर्कआउट करना नहीं छोड़ा था। वे अपने प्रशंसकों को भी फिटनेस मंत्र देती नजर आती हैं।
डंबल हाथ में लिए डांस करती नजर आई अभिनेत्री
इस वीडियो में अभिनेत्री डंबल हाथ में लिए डांस करती नजर आ रही हैं। यह उनके लिए वर्कआउट का काम भी कर रहा है और डांस का शौक भी पूरा हो रहा है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘हफ्ते का रिमाइंडर, डांस करना कभी मत भूलिए’।
यूजर्स ने की तारीफ
शिल्पा शेट्टी के वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और उनकी फिट बने रहने के तरीके की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हमें ऐसे ही प्रेरित करते रहिए’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘डांस भी और फिटनेस भी’। एक यूजर ने लिखा, ‘आपका अंदाज ही अलग है’। वहीं, कुछ यूजर्स राज कुंद्रा के बारे में पूछ रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो
हाल ही में गणपति उत्सव के दौरान भी वे झूमकर नाचती नजर आईं। पारपंरिक कपड़ों में वे ढोल की थाप पर डांस करती दिखीं। उनका यह अंदाज फैंस को पसंद आया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी की पिछली फिल्म ‘सुखी’ थी। फिल्म बीते वर्ष सितंबर में रिलीज हुई थी। शिल्पा शेट्टी अब कन्नड़ फिल्म ‘केडी: द डेविल’ में नजर आएंगी।