नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कुणाल कामरा की कॉमेडी और उनके द्वारा बनाए गए पैरोडी गीत ने एक बड़ा विवाद पैदा किया है। महाराष्ट्र के राजनेता पर उनके गाने के माध्यम से की गई टिप्पणी ने कई लोगों को नाराज कर दिया। इसी विवाद के बीच, शिवसेना युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने इंदौर में सार्वजनिक शौचालय के बाहर कुणाल कामरा की तस्वीर लगाकर विरोध जताया।
अनुराग सोनार ने कहा
शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अनुराग सोनार ने कहा, ‘कामरा कॉमेडी के नाम पर लोगों को गंदगी परोसते हैं। उनकी गंदी मानसिकता के खिलाफ विरोध जताने के लिए हमने उनकी तस्वीर लगाई है। अगर वह कभी मध्य प्रदेश आए तो शिवसेना कार्यकर्ता उनका मुंह काला कर देंगे और सड़कों पर परेड कराएंगे।’
कुणाल कमरा को दी गई धमकी
वहीं, शिवसेना नेता ने कुणाल कामरा को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह मध्य प्रदेश आए तो उनका चेहरा काला कर दिया जाएगा और उन्हें सड़कों पर घुमाया जाएगा। यह विरोध प्रदर्शन बंगाली स्क्वायर स्थित एक सार्वजनिक शौचालय के बाहर किया गया, जहां शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 36 वर्षीय कॉमेडियन के खिलाफ नारे लगाए, जिन्होंने विवाद के बाद भी अपनी बात पर अड़े रहे और माफी मांगने से इनकार कर दिया।
संजय राउत ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
दरअसल, कॉमेडियन ने अपने शो में एक लोकप्रिय हिंदी फिल्म के गाने के बोल में बदलाव करके राजनेता के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष करके बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा किसी के सामने झुकेंगे नहीं। संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं कामरा को जानता हूं। हमारा डीएनए एक जैसा है। वह लड़ाकू हैं।’ वह माफी नहीं मांगेंगे। अगर आपको उनके खिलाफ कार्रवाई करनी है तो आपको कानूनी कदम उठाने होंगे।’
माफी मांगेगे से किया इनकार
बता दें कि, कुणाल कामरा ने कहा है कि वह राजनेता के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे और उन्होंने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ की आलोचना की जहां कॉमेडी शो की रिकॉर्डिंग की गई थी। पीटीआई के अनुसार, खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में अपने प्रदर्शन के दौरान कामरा ने शिवसेना के नेता को गद्दार कहा था और उनकी पैरोडी भी गाई थी।