Home Entertainment News Kunal Kamra: कुणाल कामरा की टिप्पणी से भड़के शिवसेना पार्टी के कार्यकर्ता,...

Kunal Kamra: कुणाल कामरा की टिप्पणी से भड़के शिवसेना पार्टी के कार्यकर्ता, कॉमेडियन की तस्वीर पर स्याही फेंक जूतो-चप्पलों से की पिटाई

0

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और शिवसेना को लेकर टिप्पणी की, जिसकी वजह से वे वि​वादों में घिर गए है। इस टिप्पणी में उन्होंने शिंदे को “गद्दार” जैसे शब्दों से दर्शाया है। इस टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। शिवसेना के समर्थकों ने उनकी तस्वीरों पर जूते, चप्पल, स्याही और अन्य चीजें फेंककर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस टिप्पणी ने कुणाल कामरा की मुश्किलें और बढ़ा दी है।

स्याही फेंकी जूतो-चप्पलों से की पिटाई

बता दें कि, कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान के विरोधों को हवा तब मिली, जब उन्होंने डिप्टी सीएम फणनवीस से मांगी मांगने से मना कर दिया। इस बात पर शिवसेना पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए और वह सड़कों पर उतर आए। विरोध की कड़ी में पहली घटना डोंबिवली ईस्ट के इंदिरा चौक पर हुई, जहां महिलाओं समेत कई कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। कॉमेडियन कामरा की तस्वीर पर स्याही फेंकी और जूतो-चप्पलों से पिटाई की। दूसरी घटना ठाणे के टेंभी नाके में हुई, जहां पार्टी के कार्यकर्ता आनंद आश्रम में एकत्रित हुए और रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने कामरा के पुतले में आग लगाने का भी प्रयास किया

कुणाल कामरा ने ने दी ऐसी की प्रतिक्रिया

दरअसल, स्टैंड-अप शो के दौरान कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ‘दिल तो पागल है’ फिल्म के एक लोकप्रिय हिंदी गाने की पैरोडी की, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा। उन्होंने महाराष्ट्र में पार्टियों में हुए विभाजन का भी जिक्र किया, जिसमें शिवसेना और एनसीपी के भीतर पार्टी विभाजन का उन्होंने मजाक उड़ाया था। कॉमेडियन की विवादास्पद टिप्पणी पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कामरा को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

ये है पूरा मामला

बता दें कि, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई में आयोजित अपने शो में महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी की थी। एकनाथ शिंदे के दल बदलने को लेकर कामरा ने एक फिल्मी गाने का भी सहारा लिया था। इस विवादित टिप्पणी पर भड़के शिवसेना के युवा कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की थी। इसी होटल में कामरा के शो की शूटिंग हुई थी। उपद्रव के बाद शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई। विवादित टिप्पणी मामले में कामरा पर भी मामला दर्ज किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version