Home National News Kunal Kamra: कुणाल कामरा ने एक्स पर शेयर किया चार पेज का...

Kunal Kamra: कुणाल कामरा ने एक्स पर शेयर किया चार पेज का लेटर, लिखा मैंने कुछ गलत नहीं किया, मैं माफी नहीं मांगूंगा..

0

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बीते दिनों कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा की गई ​महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बताया जा रहा है कि, कुणाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से चार पेज का लेटर शेयर किया है। इस पत्र में उन्होंने शिंदे से माफी न मांगने और भीड़ से डर न लगने की बात कही है। इसके अलावा कामरा ने स्टूडियों में शिव सैनिकों द्वारा की गई तोड़फोड़ और बीएमसी की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं।

 ये था मामला

दरअसल, कुणाल ने बीते रविवार को एकनाथ शिंदे पर फिल्मी गाने के जरिए एक टिप्पणी की थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया है। इस टिप्पणी से गुस्साए शिवसेना सांसद और शिंदे गुट ने कामरा से माफी की मांग रखी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खार पुलिस ने कुणाल कामरा के घर समन भेजकर उन्हें आज सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा था। कुणाल अभी मुंबई में नहीं हैं। मुंबई पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान कुणाल कामरा की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। खार थाना पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

क्या बोले कुणाल कामरा?

कुणाल कामरा ने सोमवार देर रात बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़े। उन्होंने लिखा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा, वह वही बात है, जो उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी कह चुके हैं।”

सीएम फडणवीस ने कही ये बात

कामरा ने यह भी कहा कि अजित पवार ने भी एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दारी’ जैसा शब्द इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि वे किसी भी भीड़ से डरते नहीं हैं और बिस्तर के नीचे छिपकर इस विवाद के खत्म होने का इंतजार नहीं करेंगे। इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी कि कामरा को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

धमकियों पर कुणाल ने क्या कहा?

कामरा ने धमकियों पर कहा कि जो लोग उन्हें फोन कर रहे हैं, उन्हें वही गाना सुनाई देगा, जिससे वे नफरत करते हैं। उन्होंने बताया कि सभी अज्ञात कॉल अब उनके वॉइसमेल पर जा रही हैं। कामरा ने भारत में प्रेस की आजादी की स्थिति पर भी टिप्पणी की और कहा कि देश इस मामले में दुनिया में 159वें स्थान पर है।

हैबिटेट सेंटर को लेकर बोले कुणाल

हैबिटेट सेंटर पर कार्रवाई को लेकर कामरा ने कहा कि मनोरंजन स्थलों पर हमला करना बेतुका है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “यह उतना ही हास्यास्पद है, जितना बटर चिकन का स्वाद पसंद नहीं आने पर टमाटर से लदा ट्रक पलटना।”

मेरा अधिकार खत्म हो जाएगा: कामरा

साथ ही कुणाल कामरा ने उन नेताओं को भी जवाब दिया, जिन्होंने उनसे माफी मांगने को कहा। उन्होंने लिखा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार केवल अमीर और शक्तिशाली लोगों की प्रशंसा करने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर आप किसी प्रभावशाली व्यक्ति पर किए गए मजाक को बर्दाश्त नहीं कर सकते, तो इसका मतलब यह नहीं कि मेरा अधिकार खत्म हो जाएगा।”

कुणाल ने बीएमसी अधिकारियों पर भी निशाना साधा

कुणाल कामरा ने कानूनी कार्रवाई को लेकर सवाल उठाया कि क्या कानून उन लोगों पर भी लागू होगा, जो मजाक से आहत होकर तोड़फोड़ करते हैं। उन्होंने बीएमसी अधिकारियों पर भी निशाना साधा, जिन्होंने बिना पूर्व सूचना के हैबिटेट सेंटर पर कार्रवाई की। कामरा ने अपने अगले शो के लिए व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि वे शायद किसी जर्जर ढांचे में शो करेंगे, जिसे ध्वस्त करने की जरूरत हो।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version