- टर्टल हेचिंग सेंटर में कछुओं का संग्रक्षण देखा
जनवाणी संवाददाता |
हस्तिनापुर : शोभित विश्वविद्यालय,वन विभाग एवं वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हस्तिनापुर में किया गया। कार्यशाला का आयोजन गंगा व्याख्यान केंद्र में किया गया। कार्यशाला में वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड की मीरा ने विद्यार्थियों को डॉल्फिन, घड़ियाल एवम कछुओ के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही घड़ियाल, डॉल्फिन को डमी मॉडल के रूप में दर्शाया गया। विद्यार्थियों ने टर्टल हेचिंग सेंटर में कछुओ को देख सवाल भी किए।
वन विभाग के रेंजर रवि चौधरी ने राजकीय पक्षी सरस एवम बरहसिंघा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। वन दरोगा संजय चौहान के नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों ने राज्य वन्य जीव बारहसिंघा अभयारण्य का भ्रमण किया। विवि के कुलपति डॉ जयानंद एवम कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज ने विधार्थिया का उत्साहवर्धन किया। जैवप्रौद्योगिकी विभाग की डायरेक्टर डॉ दिव्या प्रकाश, डॉ मीनाक्षी, डॉ नेहा, रूपेश, मोनिका, प्रियंक भारती आदि का सहयोग रहा।