नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। नागा चैतन्य साउथ के जाने माने अभिनेता है। इन दिनों वह अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि, नागा चैतन्य और शोभिता की शादी 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में हाने वाली है। शादी की रस्मों के बीच आज सोमवार को शोभिता ने अपनी पेल्ली कुथुरू रस्म की तस्वीरें साझा की हैं।
शोभिता ने लाल साड़ी में दिखाया अपना खूबसूरत अंदाज
शोभिता धुलिपाला ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उनकी पेल्ली कुथुरु रस्म की तस्वीरे हैं। सुर्ख लाल रंग की साड़ी में शोभिता बेहद प्यारी लग रही हैं। पोस्ट के साथ शोभिता ने कैप्शन लिखा है, ‘पेल्ली कुथुरू’।
शोभिता को आशीर्वाद दिया
तस्वीरों में शोभिता के पैरों पर हल्दी लगाई गई है। इसके बाद घर की महिलाएं उनकी आरती उतारती नजर आ रही हैं। होने वाली दुल्हन का टीका करने के बाद उन्हें आशीर्वाद दिया गया है। शोभिता की गोद में एक टोकरी नजर आ रही है, जिसमें लाल कांच की चूड़िया हैं।