Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपरीक्षार्थियों से नहीं उतरवाए जूते-मोजे

परीक्षार्थियों से नहीं उतरवाए जूते-मोजे

- Advertisement -
  • शासन ने केंद्र व्यवस्थापकों को जारी किए कड़े निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा गुरुवार से शुरू हो चुकी हैं। परीक्षा को लेकर अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के जूते-मोजे न उतरवाएं। उन्होंने इस संबंध में केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए हैं।

बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटमीडिएट की परीक्षा में तलाशी के दौरान हो रही असुविधाओं को देखते हुए थोड़ी राहत दी गई है। वही शासन की ओर से सभी केंद्रों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, टायलेट की नियमित साफ-सफाई ताकि बच्चे प्रसन्नचित होकर परीक्षा के उत्सव में प्रतिभाग कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कक्ष निरीक्षक अपने आवंटित परीक्षा केंद्र में तत्काल उपस्थिति दें, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आसान रहा गृह विज्ञान का पेपर

शनिवार को प्रथम पाली में 10वीं गृह विज्ञान का पेपर हुआ। आरजी इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर निकली छात्राओं ने बताया की पेपर आसान था हल करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। पेपर में बैंक में बचत खाता खोलने के क्या लाभ है, भोजन पकाने की विधियों के नाम, सिलाई किट क्या है,पारिवारिक बजट बनाने का क्या उद्देश्य होता है आदि प्रश्न पूछे गए।

18 18

वही परीक्षा के दौरान सुबह की पाली में होम साइंस की परीक्षा के लिए 10729 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमे से 9925 परीक्षा देने पहुंचे और 804 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा किया। वही शाम की पाली में 2816 छात्र पंजीकृत थे जिसमे से 2663 ने परीक्षा दी।

परीक्षा रद होने की अफवाह पर ध्यान न दें परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च के पेपर के बाद रद किए जाने की अफवाह जोरों पर उड़ रही है। ऐसे किसी भी अफवाह पर परीक्षार्थी, स्कूल, केंद्र व्यवस्थापक और अन्य जरा भी ध्यान न दें। यह गलत जानकारी फैलाई जा रही है। परीक्षा यथावत चलती रहेगी। उसे किसी भी स्तर से रद नहीं किया गया है।

बता दें कि इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने पत्र जारी कर सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों, क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय को आगाह किया है। दिव्यकान्त शुक्ल के अनुसार कुछ अराजक तत्वों द्वारा उनके फर्जी हस्ताक्षर कर पत्र सकुर्लेट किए जा रहे हैं। 24 मार्च को जारी विज्ञप्ति में 12 मार्च की परीक्षा के बाद की सभी परीक्षाएं स्थगित किए जाने की बात कही गई है।

इसके साथ ही एक टोल फ्री नंबर भी दिया गया है जिस पर कॉल करके परीक्षा स्थगित होने संबंधी जानकारी दी जा रही है। यह टोल फ्री नंबर 1801125532553 है। जबकि यह पत्र और टोल फ्री नंबर दोनों ही यूपी बोर्ड की ओर से जारी नहीं किए गए हैं और यह पत्र और टोल फ्री नंबर फर्जी हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments