Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

शोहदे का छात्रा पर जानलेवा हमला

क्रांतिधरा में मनचलों का खौफ जारी है और छात्राओं को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। हर दिन मनचले सड़कों पर बेटियों और महिलाओं को परेशान कर रहे हैं। उन्हें पुलिस का जरा भी डर नहीं है। मजबूरी में बेटियों के परिजनों को ही सुरक्षा की कमान संभालनी पड़ रही है। बेटियों के परिवार वाले ही मनचलों को पीटकर खुद पुलिस को सौंप रहे हैं। सत्ता में आते ही योगी सरकार ने प्रदेश के सभी शहरों में पुलिस-प्रशासन को सख्त आदेश दिए थे कि बेटियां सुरक्षित रहनी चाहिए। यहां तक की अलग से एंटी रोमियो स्क्वायड टीम भी बनाई गई थी ताकि बेटियां सुरक्षित होकर घर से बाहर स्कूल-कॉलेज जा सके, लेकिन वर्तमान में पश्चिमी यूपी के हालात कुछ ओर ही है। बेटियों का घर से निकलना दुश्वार है। इस बात का अंदाजा आप इन्हीं खबरों से लगा सकते हैं। हाल ही में जिले में छेड़खानी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन गर्ल्स कॉलेजों के पास सुरक्षा नजर नहीं आती। थाने के एंटी रोमियो स्क्वायड सक्रिय नहीं हैं।

  • मवाना में सुरक्षित नहीं बेटियां: कक्षा 11वीं की छात्रा को भरी बस में मारी गोली, छात्रा की हालत गंभीर
  • बस में सवार यात्रियों में मची अफरातफरी, घायल छात्रा को पीएल शर्मा अस्पताल में किया रेफर
  • हमलावर को दबोचने के लिए पुलिस ने दी ताबड़तोड़ दबिश, नहीं मिली सफलता

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: देहात क्षेत्र से नगर में शिक्षा ग्रहण करने पहुंच रही मनचलों के तांडव से परेशान बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। ऐसा ही मामला शुक्रवार को कालेज की छुट्टी होने के बाद घर लौटते समय एक युवक ने चलती बस को निलोहा बस स्टैंड पर रोका, फिर छात्रा की हत्या करने के इरादे से फायरिंग कर दी। छात्रा को एक गोली लगी, जिसके बाद साथ में बैठी छात्रा की सहपाठी ने शोर मचा दिया।

गोली लगने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी और घायल को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए पीएल शर्मा अस्पताल मेरठ में रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ आशीष शर्मा मयफोर्स के मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को हमलावर की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। फिलहाल पीड़ित परिजनों द्वारा देर शाम तक तहरीर नहीं दी गई थी।

मवाना के कृषक इंटर कालेज में प्रतिदिन कालेज की छुट्टी होने के बाद बस में सवार होकर घर लौट रही कक्षा 11वीं की छात्रा फलावदा के गांव पिलोना निवासी निकिता जाटव पुत्री अजीत सिंह को आरोपी हमलावर निलोहा निवासी राजन ने बस में सवार छात्रा को देख निलोहा बस स्टैंड पर बस को रोक लिया और सीट पर बैठी छात्रा निकिता पर तमंचे से फायर कर दिया। तमंचे से चली गोली छात्रा को लगी।

07 13

सहपाठी छात्रा साखी ने शोर मचा दिया। छात्रा को गोली लगने के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गयी और घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। छात्रा को गोली लगने की सूचना मिलते ही सीओ आशीष शर्मा एवं थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस टीम के साथ सीएचसी पर पहुंचे और घायल से बातचीत करते हुए सहपाठी छात्रा साखी से घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली।

छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए पीएल शर्मा अस्पताल में रेफर कर दिया। सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। हमलावर को दबोचने के लिए दबिश दी जा रही हैं। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जानकारी में प्रेम-प्रसंग निकल कर सामने आ रहा है।

एंटी रोमियो अभियान फेल, मनचलों का खुला खेल

मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी ने महिलाओं एवं युवतियों से लेकर कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा के लिए कालेज एवं चौराहों के आसपास एंटी रोमियो अभियान चलाने के निर्देश दिये हुए हैं, लेकिन मवाना पुलिस की निष्क्रियता के चलते नगर में एंटी रोमियो अभियान फेल होता नजर आ रहा है।

जिसके चलते मनचलों का खेल खुलकर देखा जा सकता है। आए दिन छात्र गुटों में वर्चस्व की जंग भी जा सकती है। स्कूल-कालेजों में पढ़ने वाली छात्राओं ने स्थानीय पुलिस से मनचलों को सबक सिखाने के लिए एंटी रोमियो अभियान चलाने की मांग उठाई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img