- शामली राइफल क्लब के निशानेबाजों ने जीते 7 पदक
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: मेरठ में आयोजित द्वितीय द्रोणाचार्य शूटिंग चैंपियनशिप में शामली राइफल क्लब के प्रशिक्षु निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर चैम्पियंस ट्रॉफी और सात पदक जीते।
शामली राइफल क्लब के अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने बताया कि 23 से 26 जनवरी तक मेरठ के पल्हेडा शूटिंग रेंज द्वितीय द्रोणाचार्य शूटिंग चैंपियनशिप हुई। जिसमें एयर राइफल आईएसएसएफ वर्ग के टॉप 8 मुकाबले में क्लब के प्रशिक्षु उत्सव मलिक ने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए चैम्पियन आफ चैम्पियंस बनकर जनपद का नाम रोशन किया। जिन्हें समिति द्वारा ट्रॉफी एवं 21 हजार का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
क्वालिफिकेशन राउंड में उत्सव मलिक ने एयर राइफल आईएसएसएफ पुरुष वर्ग में 595/600 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया। एयर राइफल एनआर यूथ वर्ग में निखिल पुंडीर ने 390/400 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया। एयर पिस्टल एनआर यूथ वर्ग में मीत नैन ने 376/400 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा इसी वर्ग में जतिन निर्वाल ने 361/400 के स्कोर के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।
एयर पिस्टल दिव्यांग वर्ग में दीपक कुमार ने 361/400 अंकों के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया। एयर राइफल एनआर सब जूनियर वर्ग में नक्षत्र अग्रवाल ने रजत पदक एवं एयर राइफल एनआर यूथ बालिका वर्ग में मानवी निर्वाल ने कांस्य पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
गुरुवार को कलक्ट्रेट में उप जिलाधिकारी संदीप कुमार ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर मुकेश चौधरी, एड. प्रदीप पंवार, एड. रविन्द्र कुमार, सुनील वर्मा, ऋत्विक पाल, पुलकित राठी, निखिल पंवार आदि उपस्थित रहे।