- अतिक्रमण के विरोध में दर्जनों व्यापारी उतरे सड़कों पर, हंगामे के बाद ठेले छोड़कर भागे
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: टीपीनगर के बागपत रोड मलियाना फलाई ओवर के पास कान्हा कॉम्प्लेक्स के दर्जनों व्यापारियों ने रविवाद दोपहर हंगामा किया। ठेलों पर सामान बेचने वालों के अवैध कब्जों की वजह से परेशान होकर उन्होंने दुकानों पर ताले डाल दिए। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। हंगामा होते देखकर ठेले वाले ठेले मौके पर ही छोड़कर भाग गए। कुछ ठेलों पर उनकी परिवार की महिलाएं आकर खड़ी हो गयीं। इतना ही नहीं विरोध के चलते व्यापारियों ने कॉम्प्लेक्स के अंदर बनी सभी दुकानों को बंद रखा। हंगामे की जानकारी पर पहुंची पुलिस के सामने व्यापारियों ने विरोध जताते हुए कहा कि अतिक्रमण के चलते व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड रहा है।
बागपत रोड पर टीपीनगर थाने के बराबर में बने चार मंजिला कान्हा प्लाजा में लगभग 70 दुकाने हैं। रविवार सुबह कॉम्प्लेक्स पर पहुंचे दर्जनों व्यापारियों ने कॉम्प्लेक्स के बाहर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस से के सामने व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि कॉम्प्लेक्स के बाहर अतिक्रमण की भरमार है। सुबह से लेकर शाम तक कॉम्प्लेक्स के बाहर फलों के ठेले,चाट पकौड़ी, चाउमीन आदि सहित दर्जनों ठेले खड़े आकर हो जाते हैं। जहां भीड़ होने के कारण ग्राहक कॉम्प्लेक्स के अंदर नहीं आ पाते हैं। इसके चलते दुकान स्वामियों को नुकसान उठाना पड़ता है। बताया कि कॉम्प्लेक्स के बाहर होने वाले अतिक्रमण के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने सभी व्यापारियों को शांत कर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया।