- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने एक और लव स्टोरी साइन की है, फंस है काफी एक्साइटेड
डिजिटल फीचर डेस्क |
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म शेरशाह के एक साल पुरे होने पर लाइव आये थे जिसमे दोनों सितारों को साथ में देखा गया था इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने स्वीकार किया था कि वे दोनों एक और फिल्म में फिर से काम करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों एक और लव स्टोरी साइन की है। इन दोनों स्टार्स को एक-साथ फिर से पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मॉठॅतरा और कियारा अडवाणी की फिल्म लव स्टोरी एक रहस्यमय स्थिति के इर्द-गिर्द घूमेगी, जहां दोनों की आत्माएं आपस में मिल जाती हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम ‘अदल बदल’ रखा गया है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म में बहुत सारे वीएफएक्स और सीजीआई वर्क है। दोनों स्टार फिर से एक होने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसे प्रोड्यूसर सुनीर खेत्रपाल बना रहे हैं। अगर सबकुछ सही रहा तो ये फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। फिल्म की कहानी को लॉक कर दिया गया है और मेकर्स अब लोकेशन की तलाश कर रहे हैं।
फैंस जल्द ही अपनी मनपसंद जोड़ी को एक बार फिरसे साथ में सिनेमाघरों में देख पाएंगे।