Monday, July 7, 2025
- Advertisement -

सिद्धार्थ ने पुरुष वर्ग और हर्षिता ने महिला वर्ग में जीता श्रेष्ठ बॉक्सर का खिताब

  • एनएएस कालेज में चौधरी चरणसिंह विवि अन्तर्महाविद्यालय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2023-24 का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एनएएस कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय चौ. चरण सिंह विवि अन्तर्महाविद्यालय मुक्केबाजी महिला एवं पुरुष चैम्पियनशिप 2023-24 प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न वर्ग भार में महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों की नॉक आउट बाउट कराई गई। जिसके उपरान्त सेमी फाइनल एवं फाइनल बाउट सम्पन्न कराई गई। जिसमें मेरठ कालेज के सिद्धार्थ ने पुरुष वर्ग और एमएम कालेज मोदीनगर की हर्षिता ने महिला वर्ग में श्रेष्ठ बॉक्सर का खिताब जीता।

22 22

प्रतियोगिता के दौरान पुरुष वर्ग में पहला स्थान मेरठ कॉलेज मेरठ और दूसरा स्थान जेवी कॉलेज बड़ौत को प्राप्त हुआ। महिला वर्ग में प्रथम स्थान एनएएस कॉलेज मेरठ और दूसरा स्थान एसपीसी कॉलेज बागपत को मिला। पुरुष वर्ग में श्रेष्ठ बॉक्सर मेरठ कॉलेज मेरठ के सिद्धार्थ, महिला वर्ग में एमएम कॉलेज मोदीनगर की हर्षिता को घोषित किया गया। श्रेष्ठ प्रोत्साहक बॉक्सर पुरुष वर्ग में रितिक एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद और श्रेष्ठ प्रोत्साहक बॉक्सर महिला वर्ग में शिखा एमएम कॉलेज मोदीनगर को चुना गया।

प्रतियोगिता का समापन समारोह में शाम चार बजे प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव अमित कुमार शर्मा एवं प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार अग्रवाल, उपप्राचार्य प्रो. सुनील कुमार शर्मा द्वितीय, डा. संजय कुमार, क्रीड़ा सचिव ने प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मैडल भेंट कर तथा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की।

21 23

प्रतियोगिता के समापन समारोह में विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डा. भीष्म सिंह, प्रो. अनिल मिश्रा, आयोजन सचिव डा. शिवा भारद्वाज, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा, डा. मनोज कुमार, शारीरिक शिक्षा, डा. राघवेन्द्र भारद्वाज, डा. कपिल, डा. विवेक त्यागी, डा. चन्दन उपाध्याय, डा. प्रफुल राठी, विजित कुमार, डा. सुनील ढाका, तथा विभिन्न कॉलेजों से आए टीम मैनेजर, कोच के साथ-साथ निर्णायक मंडल में राजेन्द्र सिंह, अमरदीप, संजीव कुमार, प्रवीण कुमार, राजन, ज्योति, एससी शर्मा आदि मौजूद रहे।

वहीं सर्कुलर रोड स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल प्रांगण में चल रहे चंद्रसेन अग्रवाल मेमोरियल अंतर्विद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड में सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल व सेंट जॉस की टीमें विजेता रहीं। समापन से पूर्व ये दोनों टीमें फाइनल मैच खेलेंगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: श्रीराम लॉ कॉलेज में बेटियों का परचम

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीएएलएलबी...

Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा का नया कैफे लॉन्च, पत्नी गिन्नी भी हैं बिजनेस पार्टनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img