- पांच दिवसीय आयोजन के पहले दिन आर्मी पब्लिक स्कूल और कृष्णा पब्लिक स्कूल ने जीते अपने-अपने मैच
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रोहटा रोड स्थित गॉडविन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को तृतीय गॉडविन कप अंतर विद्यालयी जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें विद्यालय के निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा व जितेंद्र सिंह बाजवा मुख्य अतिथि रहे। पांच दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागत गीत से हुआ। मुख्य अतिथियों ने प्रतिभागियों से उनका परिचय लेते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह प्रतियोगिता 24 से 28 नवंबर यानि पांच दिन तक चलने वाली है। इस प्रतिस्पर्धा में 10 स्कूलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिनमें गॉडविन पब्लिक स्कूल, बीआईटी ग्लोबल स्कूल, विद्या ग्लोबल स्कूल, डीएवी मंसूरपुर, डीएवी मेरठ, आर्मी पब्लिक स्कूल, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल, सेंट जॉन्स स्कूल, कृष्णा पब्लिक स्कूल, और अध्ययन स्कूल शामिल हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनम्र शर्मा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए हौसला अफजाई की। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस टूर्नामेंट के दौरान महान क्रम के कुछ उल्लेखनीय प्रदर्शन देखने को मिलेंगे।
उन्होंने खिलाड़ियों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने और खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए निष्पक्ष खेल बनाकर एक-दूसरे को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने के हर संभव अवसर का लाभ उठाने का संदेश दिया। पहला मैच सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल तथा आर्मी स्कूल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्मी पब्लिक स्कूल की टीम ने 186 रन का लक्ष्य रखा।
इसके जवाब में सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल की टीम 14वें ओवर में आॅल आउट होकर 108 रनों पर सिमट गई, और यह मैच आर्मी पब्लिक स्कूल ने 78 रनों से जीत लिया। दूसरा मैच बीआईटी ग्लोबल स्कूल तथा कृष्णा पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीआईटी ग्लोबल स्कूल ने 137 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में कृष्णा पब्लिक स्कूल की टीम ने 10वें ओवर में तीन विकेट खोकर 138 रन बनाकर जीत हासिल की।