Thursday, November 30, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarयुवती की बरामदगी को लेकर घेराव, हुआ हंगामा

युवती की बरामदगी को लेकर घेराव, हुआ हंगामा

- Advertisement -
  • परिजनों ने कोतवाली में दिया अनिश्चितकालीन धरना

जनवाणी संवाददाता |

जानसठ: कस्बे की एक युवती पिछले 4 दिनों से गायब है। युवती के परिजनों मैं युवती की बरामदगी को लेकर आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते परिजनों ने जिसके चलते परिजनों ने कोतवाली में सुबह से ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। परिजनों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि जब तक युवती बरामद नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा।
चार दिन से घर से लापता एक युवती के परिजनों बीती रात भी कस्बा चौकी परिसर में युवती की बरामदगी को लेकर देर रात्रि तक धरना दिया था युवती की बरामदगी न होने से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।

आक्रोश के चलते सोमवार की सुबह से ही परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से बरामदगी की मांग की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। युवती की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों एवं कस्बे के लोगों ने सुबह से ही कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है युवती के परिजनों का कहना है कि जब तक युवती बरामद नहीं होती तब तक कोतवाली में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

- Advertisement -

Recent Comments