Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurबालेली में पसरा सन्नाटा, मरने वालों की संख्या 9 हुई

बालेली में पसरा सन्नाटा, मरने वालों की संख्या 9 हुई

- Advertisement -
  • डीएम ने मृतक परिजनों को घर जाकर दिए चार-चार लाख के चेक

जनवाणी संवाददाता |

गागलहेड़ी: थाना क्षेत्र के बालेली गांव से बागड़ लेकर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के ढमोला नदी में गिर जाने से हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या चार से बढ़कर 9 हो गई है। मुुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। गांव में मुर्दनी छाई हुई है।

बता दे कि कल दोपहरण बाद पानी के तेज बहाव में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली गिर गई थी। इसमें चार की मौत हो गई थी। गुरुवार को पांच और के मरने की पुष्टि हुई। इस तरह अब तक कुल 9 लोगों की जान जा चुकी है। बता दें कि बालेली गांव से बागड़ लेकर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी, तभी हादसा हुआ।

इस हादसे में बालावाली निवासी मंगलेश (55), पोती आदिति (3), टीना (13), सुलोचना (58) की मौके पर ही मौत हो गई थी। किरण (35) पत्नी धर्मवीर, एकता (14) पुत्री धर्मवीर, अक्षय (22) पुत्र महिपाल, नीतीश (7) पुत्र राहुल, तथा कामनी उर्फ मिस्टी (8) पुत्री पवन कुमार के भी शव मिले। वहीं पुलिस पशासन की टीमें पानी में अन्य युवकों की तलाश में जुटी हुई हंै। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, उपजिलाधिकारी युवराज सिंह ने गांव में पहुंच कर मृतक के परिजनों को चार-चार लाख के चेक दिए।

पल भर में मां-बेटी को खो दिया योगेश ने

गागलहेड़ी के बालेली निवासी मंगलेश पत्नी रामजी और उनकी पोती अदिति की मौत से परिवार सदमे है। मंगलेश का पुत्र योगेश मां और पुत्री आदिति की जान जाने पर गुमसुम हो गया। वह जिला अस्पताल पहुंचा। सदमे में वह किसी से बात भी नहीं कर रहा था। योगेश के दो बेटियां थीं और एक पुत्र है। इसी तरह अन्य मृतकों के परिजनों की चीख-पुकार सुन लोगों के आंसू भी निकल गए। योगेश लो अपनी लाडली के जाने से गहरा सदमा पहुंचा है।

बालेली गांव में दिनभर डेरा डाले बैठे रहे अधिकारी

गागलहेड़ी गांव के बालेली गांव में हुई दर्जन के करीब मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। जिसके बाद गांव में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक सीओ सदर अभितेश सिंह, एसडीएम सदर युवराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

नहीं जले गांव में चूल्हे

बालेली गांव से हुई 9 मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव में कई परिवार उजड़ गए जिसके बाद गुरुवार शाम के बाद गांव से चूल्हे नही चले है। पास के गांव से ही खाने की व्यवस्था ग्रामीण द्वारा कराई गई। गांव में हर किसी के आंख में आंशु दिखाई दिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments