Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

सिराज टेस्ट और वरूण टी-20 टीम में, रोहित बाहर  

नई दिल्ली, भाषा: भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान और सीनियर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग चोट के कारण आस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीनों प्रारूपों की टीम से बाहर कर दिया गया और वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय में उपकप्तानी का जिम्मा लोकेश राहुल को दिया गया है जो आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की अगुवाई कर रहे है। रोहित को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी। तेज गेंदबाज सिराज टेस्ट टीम में पांचवें तेज गेंदबाज होंगे जबकि केकेआर के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को टी-20 टीम में शामिल किया गया है। समिति ने आॅस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली विराट कोहली की अगुवाई में टी-20, वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम 

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती।

वनडे टीम

कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शारदुल ठाकुर।

टेस्ट टीम

कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, लोकेश राहुल, पुजारा, रहाणे, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, पंत, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img