Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

Aishwarya Rai: भाभी श्रीमा राय ने की सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी पोस्ट साझा, ऐश्वर्या राय के फैंस ने किया ट्रोल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर काफी समय से खबरें आ रही हैं कि दोनों तलाक ले रहे हैं और उनके रिश्ते में दूरियां भी काफी बढ़ गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या राय और उनके परिवारों वालों के बीच भी कुछ सही नही चल रहा है। बता दें कि अब इसी लिस्ट में ऐश्वर्या की भाभी भी शामिल होती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ ऐसी पोस्ट साझा की हैं, जिसके बाद से ऐश्वर्या के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। तो आइए जानते है पूरी बात

कौन है श्रीमा राय?

श्रीमा राय ऐश्वर्या राय बच्चन के भाई आदित्य राय की पत्नी हैं। वह पहले एक बैंकर रही हैं, इसके बाद एक ब्यूटी पेजेंट भी उन्होंने जीता। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर के तौर पर एक्टिव हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर की। जिसमें लिखा कि उन्होंने किसी के नाम का इस्तेमाल करके बिजनेस शुरू करने की कोशिश नहीं की है। पोस्ट में आगे उन्होंने अपने पति और सास के सपोर्ट मिलने की बात भी कही।

श्रीमा राय को किया ट्रोल

इसी पोस्ट में कई यूजर्स ने श्रीमा राय को ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘तुम और श्वेता दोनों उससे जलती हो। लेकिन याद रहे कि वह हमारे दिलों पर राज करती है। तुम लोग उसके करीब भी नहीं हो। उसके लिए सम्मान रखो। कोई उससे नफरत कैसे कर सकता है।’ एक और यूजर लिखती है, ‘इसमें इनकी कोई गलती नहीं है। ऐश्वर्या इतनी खूबसूरत है कि भाभी को भी जलन हो रही है।’इस तरह के कई कमेंट श्रीमा राय की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने किए हुए थे। माना श्रीमा राय ने ऐश्वर्या का नाम अपनी पोस्ट में नहीं लिया लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स की बात से साफ जाहिर है कि वह ऐश्वर्या की तरफ ही इशारा कर रही हैं।

श्रीमा राय ने अपने जन्मदिन पर श्वेता बच्चन को कहा शुक्रिया

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही श्रीमा राय ने श्वेता बच्चन को भी शुक्रिया कहा था, क्योंकि उन्होंने श्रीमा के जन्मदिन पर फूल भेजे थे। फूलों के साथ थैंक्स लिखकर श्रीमा राय ने श्वेता बच्चन को इंस्टाग्राम पर टैग किया हुआ था। जबकि ऐसा कोई पोस्ट उन्होंने ऐश्वर्या के नाम नहीं लिखा।

श्रीमा राय ने की आज भी एक पोस्ट

आज भी कुछ घंटे पहले श्रीमा राय ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें एक पोस्ट को शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है- ‘कभी दूसरे लोगों को यह बताने ना दीजिए कि आप कौन हैं।’ हो सकता है कि यह पोस्ट भी उन्होंने ऐश्वर्या को लेकर ही की हो। पिछले दिनों भी एक सोशल मीडिया यूजर ने श्रीमा राय की फोटो पर लिखा कि ऐश्वर्या और आराध्या की एक भी तस्वीर शेयर नहीं की है। इस पर श्रीमा राय ने जवाब दिया, ‘आप उनके पेज पर उनकी ही तस्वीरें देखते हैं, हमारी तस्वीरें वहां नहीं हैं। इस बात से आप संतुष्ट हैं।’ इस बात से भी पता लगता है कि भाभी श्रीमा राय, किसी बात पर ऐश्वर्या से नाराज हैं या फिर उनके रिश्ते काफी खराब हो चुके हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img