Thursday, December 12, 2024
- Advertisement -

मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स में, आयुष्मान खुराना की एंट्री

CineVadi

‘स्त्री 2’ की सुपर सक्सेस के बाद अपने हॉरर यूनिवर्स को आगे बढ़ाते हुए दिनेश विजान ने फिल्म ‘थांबा’ की अनाउंसमेंट कर दी है। इस बार फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे। ये फिल्म एक खूनी बैकग्राउंड पर बेस्ड एक एंटरटेनिंग लव स्टोरी होगी। इसका निर्देशन ‘मुंज्या’ फेम आदित्य सरपोतदार करेंगे। दिनेश विजान और अमर कौशिक इसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस करने जा रहे है। ‘थांबा’ में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम रोल प्ले करेंगे। ये फिल्म इसी महीने फ्लोर पर आ रही है और इसे अगले साल दिवाली पर रिलीज किया जाएगा। इस अनाउंसमेंट के बाद से फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। इस साल की शुरूआत में मैडॉक फिल्म्स की ‘मुंज्या’ (2024) रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। मैडॉक फिल्म्स की लेटेस्ट रिलीज ‘स्त्री 2’ (2024) को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स आॅफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। घरेलू बॉक्स आॅफिस के अलावा दुनिया भर में छप्परफाड़ कमाई करते हुए यह फिल्म आॅल टाइम ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया।

janwani address 3

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा संग राहुल विजय के रिश्ते की सामने आई सच्चाई, खारिज कर दिया दावा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here