नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड और साउथ की कई बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस पर जमकर मुकाबला कर रही हैं। बीते शुक्रवार, यानी 20 जून को दो बड़ी फिल्मों ने दर्शकों का ध्यान खींचा एक ओर आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’, तो दूसरी ओर साउथ स्टार धनुष की एक्शन-ड्रामा ‘कुबेर’। जहां आमिर खान की फिल्म से बड़े धमाके की उम्मीद की जा रही थी, वहीं शुरुआती दिन पर ‘सितारे ज़मीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं और पहले दिन की कमाई थोड़ी निराशाजनक रही। इसके विपरीत, धनुष की ‘कुबेर’ ने बेहतरीन ओपनिंग दर्ज की। आइए जानते हैं 20 जून को बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों का क्या हाल रहा, जिसमें ‘हाउसफुल 5’ भी शामिल हैं।
सितारे जमीन पर’
शुक्रवार को आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को समीक्षकों द्वारा अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन इसके बावजूद ओपनिंग डे का कलेक्शन उम्मीदों से कम रहा। बीते दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11.7 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, मेकर्स को इससे कहीं ज्यादा की उम्मीद थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकएंड फिल्म के लिए कैसा साबित होगा, क्योंकि फिल्म की खूब तारीफें हो रही हैं। इसके अलावा आमिर की अगर पिछली पांच फिल्मों को देखें जिनमें उन्होंने एक्टिंग की है, तो उनकी कमाई ‘सितारे जमीन पर’ से काफी ज्यादा रही है और एक फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कमाई इसके बराबर रही।
धनुष की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
साउथ सुपरस्टार धनुष की क्राइम ड्रामा फिल्म ‘कुबेर’ भी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करते हुए 13 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई। इस फिल्म की यूजर्स द्वारा मिले-जुले रिएक्शंस मिल रहे हैं। फिल्म ‘कुबेर’ में धनुष के अलावा साउथ अभिनेता नागार्जुन, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ और दलीप ताहिल ने अहम भूमिका निभाई है। शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म को वीकएंड का अच्छा फायदा मिलने की उम्मीद है।
‘हाउसफुल 5’ की कमाई में गिरावट जारी
अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं। पहले दिन 24 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई से इस फिल्म ने उम्मीदों को बढ़ा दिया था, लेकिन जल्द ही फिल्म की कमाई में गिरावट दिखने लगी। बीते दिन शुक्रवार को फिल्म ने 1.85 करोड़ रुपये कमाए। वहीं गुरुवार को इसने 2.85 करोड़ रुपये कमाए थे। अभी तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 169.95 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ का बजट 225 करोड़ हैं। अब ये देखना होगा क्या फिल्म अपने बजट के बराबर का कलेक्शन करने में कामयाब होती है। अगर हां तो कब तक।