- डीएम ने हर शीतगृह पर एक-एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई
- 10 बिंदुओं पर रविवार शाम तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जिले के दौराला और उसके बाद शुक्रवार को संभल में कोल्ड स्टोरेज में हुए हादसे को लेकर डीएम दीपक मीणा ने गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने मेरठ जनपद के सभी 26 कोल्ड स्टोरेज के भौतिक सत्यापन के लिए 26 अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जिनको 10 बिंदुओं पर रविवार शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, बीती 24 फरवरी को दौराला स्थित पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह के शिव शक्ति कोल्ड स्टोर में बायलर फट जाने से बड़ा हादसा हुआ था जिसमें 5 मजदूरों के जान चली गई थी। इसके बाद एक बड़ा हादसा संभल में हुआ, जहां इसी प्रकार कोल्ड स्टोरेज की छत ध्वस्त हो जाने से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं, शासन प्रशासन में कोल्ड स्टोरेज में एक के बाद एक करके हुए इन दो बड़े हादसों को लेकर गंभीर रुख अपनाया है। इसी सिलसिले में डीएम दीपक मीणा ने शनिवार को सदर तहसील में अधिकारियों की मीटिंग ली। डीएम दीपक मीणा ने जनपद के सभी 26 कोल्ड स्टोरेज को लेकर प्रत्येक कोल्ड स्टोर के लिए एक अधिकारी को मौके पर पहुंचकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
जिसमें शीतगृह का नाम, भंडारण क्षमता, भंडारित मात्रा मेट्रिक टन में, भवन की सुदृढ़ता की स्थिति, मशीनरी-रेफ्रिजरेटर फिटनेस की स्थिति, विद्युत संबंधी उपकरणों की स्थिति, अग्निशमन विभाग का प्रमाण-पत्र, लाइसेंस नवीनीकरण की स्थिति, शीतगृह में स्थित चेंबर की रैक की स्थिति, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रमाण- पत्र, शीतगृह के मालिक के बारे में विवरण मांगा गया है।
इसी सिलसिले में डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश कोल्ड स्टोरेज विनियमन अधिनियम-1976 की धारा-7 के अंतर्गत जनपद मेरठ में संचालित शीतगृहों का लाइसेंस नवीनीकरण नियम अनुसार कराया गया है।
जनपद में घटित हुई घटना एवं प्रदेश के अन्य जनपद में गठित हुई घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद मेरठ में संचालित शीतगृहों की भंडारण क्षमता के अनुसार भंडारित मात्रा भवन मशीनरी एवं रेफ्रिजरेटर आदि के कुशल संचालन एवं जनपद में आलू भंडारण के लिए आलू की अधिक आवक को देखते हुए व्यवस्था को सुचारू रूप से कराने के लिए सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाती है।