Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

संभल में स्थिति शांतिपूर्ण, वहां आग लगाने जा रहे कांग्रेस व सपा नेता

  • जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, मेरठ में कूड़े से बनाएंगे सोना, चौराहों को करेंगे जाम मुक्त

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह मेरठ पहुंचकर समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। उन्होंने संभल हिंसा को लेकर कांग्रेस व सपा पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि संभल में स्थिति शांतिपूर्ण है, वहां कांग्रेस और सपा नेता आग लगाने जा रहे है। इसकी जांच लिए प्रधानमंत्री मोदी ने न्यायिक आयोग का गठन किया है। उन्होंने कहा कि मेरठ जिले में कूड़े से सोना बनाया जाएगा। शहर के मुख्य चौराहों को जाम से मुक्त किया जाएगा। विकास भवन सभागार में बुधवार को पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।

जिसमें उन्होंने कहा कि संभल में जिस जगह पर फायर किया गया था। वहां पाकिस्तान के खोखे पाए गए है। इस घटना का आतंकवादी देशों से संबंध पाया जा रहा है। वह घटना बहुत ही निंदनीय है। जानबूझकर वहां दंगा कराया गया है। सरकार इस पर काफी संवेदनशील है। फिलहाल वहां स्थिति शांति पूर्ण बनी हुई है। राहुल गांधी के संभल जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लोग वहां सिर्फ आग लगाने जा रहे है। इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरठ में साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए गए है। जाम से मुक्ति के लिए भी पांच चौराहों को चिन्हित किया गया है। जिनमें फुटबॉल चौराहा, रेलवे रोड चौराहा, घंटाघर चौराहा, बेगमपुल चौराहा और बाइपास रोड शामिल है। इन्हें जाम से मुक्त किया जाएगा।

उन्होंने लोहियानगर कूड़े के प्लांट घोटाले के सवाल को नजर अंदाज करते हुए कहा कि मेरठ में अब कूड़े से सोना बनाया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। अस्पताल में फायर एनओसी और रजिस्टेशन ना होने के सवाल पर कहा कि इसके लिए अभियान चलाकर चेकिंग कराई जाएगी। जनता की जान से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन में इस बार डिजिटल कुंभ का आयोजन होगा। हर कोई घर से बैठकर ही कुंभ का आनंद ले सकता है। यह कुंभ आलौकिक होगा। उन्होंने कहा कि मेरठ जिले में सड़क, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ पेयजल, सिंचाई, विद्युत, आस्था, सभ्यता और संस्कृति को संरक्षित व सुरक्षित रखना हमारी विशेष जिम्मेदारी है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

मेरठ में पर्यटन के विकास की संभावनाएं

जिले के प्रभारी मंत्री व पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। विकास भवन सभागार में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की जानकारी ली। जिसमें डीएम दीपक मीणा ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन, कृषि रक्षा रसायन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना, शादी अनुदान, प्रोजेक्ट अलंकार, ग्रामीण स्टेडियम, ओपन जिम निर्माण, एनआरएलएम, मनरेगा, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य विभाग, जल जीवन मिशन, पंचायती राज, पर्यटन, शिक्षा, पशुपालन विभाग आदि विभागो की योजनाओ की प्रगति के बारे में बताया।

मंत्री ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जाए। नकली दवा विक्रेताओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन पर आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। इस योजना से जुडे सभी कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण हो जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पाईप लाईन डालने के बाद सडको को ठीक करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। ग्राम स्तर पर कार्यरत सभी कर्मियो की उपस्थिति दर्ज हो और उनके लिए टाईमटेबिल बना दिया जाए, ताकि ग्राम की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे। मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मेरठ में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं है।

मेरठ महाभारतकाल से जुडा है, यहां टूरिज्म सर्किट बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। जो भी पर्यटन क्षेत्र है, उन्हें विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को किसानों की आय बढ़ाने के लिए मुर्गी पालन, बकरी पालन, सुकर पालन, मत्स्य पालन के लिए प्रेरित करने और योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। गोशालाओं में गायों के लिए स्वच्छ पानी, चारा और ठंड से बचाव के प्रबंध करने की बात कही। विद्युत विभाग के अंतर्गत लाइन लोस, विद्युत सप्लाई, ट्रांसफार्मर का बदला जाना आदि के संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना का पात्रों को लाभ दिलाया जाए। अवैध कालोनी ना बसे, सीवेज सिस्टम बेहतर किया जाए।

शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। रैनबसेरा व अलाव का प्रबंध किए जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग दिनेश खटीक, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, विधायक सिवालखास गुलाम मोहम्मद, विधायक सरधना अतुल प्रधान, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, मेडा वीसी अभिषेक पांडेय, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

शहर की पॉश डिफेंस कालोनी में सांस लेना भी हुआ मुहाल

शहर भर के सीवरों की गंदगी बगैर ट्रीटमेंट...

आफिया हत्याकांड में हत्यारोपी की पुलिस से मुठभेड़

दारोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर की फायरिंग...

खूनी सड़कें लील गईं दो जिंदगी

रोडवेज बस ने बाइक सवार दोस्तों को कुचला,...

कोर्ट और शासन के आदेश फिर अफसरों की मनमानी

शासन ने मांगी सफाई कार्रवाई की आशंका से...

इस मशहूर अदाकारा की बहन ने किए डबल मर्डर!, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here