Tuesday, April 1, 2025
- Advertisement -

होमगार्ड समेत छह गिरफ्तार, 15 हजार बरामद

  • फर्जी नकली नोट के कारोबार में 20 लोगों को बनाया निशाना

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एसओजी टीम, लिसाड़ी गेट और गंगा नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे ठगों के गिरोह का पदार्फाश किया है जो लोगों को तीन गुना कीमत के नकली नोट देने के नाम पर अपना शिकार बनाया करते थे। फर्जी नकली नोट के धंधे में एक होमगार्ड सतेंद्र शर्मा की मुख्य भूमिका थी। पुलिस ने होमगार्ड और उसके भाई कृष्ण शर्मा सहित मोहसिन, नाजिम, महताब और अरशद गिरफ्तार कर उनके पास से 15 हजार असली नोट और 53 लाख कीमत की कागज की गड्डियां बरामद की है।

19 16

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि एक ऐसे गिरोह का पदार्फाश किया है जो लोगो को तीस हजार रुपये के बदले में एक लाख रुपये के नकली नोट देने का लालच दिया करते थे और जब कोई इनके चंगुल में फंस जाता था तो पहले उसे असली नोट नकली नोट बता कर दिया करते थे।

जिसके बाद जब बाजार में नोट चल जाता था। उसके बाद लोग इस गिरोह से बात करते थे। जब लोग इनसे नकली नोट की खेप लेने आते थे तो गिरोह के लोग इन्हें कुछ चिन्हित ठिकानों पर बुलाकर जैसे ही उनसे फर्जी नकली नोट देने के बदले उनसे असली नोट लेते थे तभी गिरोह में शामिल होमगार्ड सतेंद्र और उसका भाई पुलिस की वर्दी में पहुंच जाते थे और फर्जी नकली नोट देने आए गिरोह के सदस्य और बैग को पकड़ लेते थे।

18 14

जिसे देख नोट लेने आया व्यक्ति डर जाता था तो होमगार्ड उसे डांट डपट कर भगा देते थे जिसके चलते ठगी का शिकार बना व्यक्ति डर के चलते कहीं शिकायत भी नहीं करता था। पकड़ा गया गिरोह नकली नोट की गड्डी में ऊपर और नीचे तो चार पांच असली नोट लगा देते थे और बीच मे नोट के साइज के कटे हुए सफेद पेपर लगा दिया करते थे और उसे बंडल में बंद कर लोगो को अपनी ठगी का शिकार बना लिया करते थे।

जीआरपी ने पकड़ी तीन महिला चोर

थाना जीआरपी मेरठ सिटी ने स्टेशन और ट्रेनों में बैग से नकदी चोरी करने वाली तीन महिला चोरों को गिरफ्तार कर उनके 3050 रुपये बरामद किये हैं। रेलवे स्टेशन मेरठ कैंट पर जीआरपी ने रामवती पत्नी महेन्द्र निवासी जिला सहारनपुर, बंदना पत्नी दिलावर निवासी रेलवे स्टेशन देवबन्द और नितिशिया पुत्री भारत निवासी देवबंद को चोरी गये माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से ट्रेनों में होने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। आरोपियों रामवती के पास से 1300 रुपये, बंदना के पास से 900 रुपये व नितिशिया के पास से 850 रुपये बरामद किये गए।

बहाने से बदमाश क्लीनिक में घुसा, मोबाइल लूटा

सदर बाजार थाना क्षेत्र के थापरनगर गुरुद्वारा रोड पर एक क्लीनिक में बदमाश पैर में चोट के दर्द के बहाने घुस गया और डाक्टर के पोते का मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गया। लुटेरे का पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। पीड़ित सदर बाजार थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग रखी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शास्त्रीनगर सेक्टर छह में रहने वाले डा. जेके कंसल का गुरुद्वारा रोड पर क्लीनिक है। वह मेडिकल से हदय रोग विशेषज्ञ के पद से सेवानिवृत है। वर्तमान में प्राइवेट प्रेक्ट्रिस कर रहे है। शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे डा. जेके कंसल गुरुद्वारा रोड पर क्लीनिक पर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक बदमाश पैर में चोट का तेज दर्द का बहाना लेकर आया। उससे कहा कि यहां हदय रोग मरीजों का उपचार किया जाता है।

इतने में क्लीनिक में बैठे जेके कंसल के पोते हर्षित कंसल का मोबाइल लूटकर फरार हो गया। पीड़ित ने सदर बाजार थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सदर बाजार का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर मोबाइल बरामद किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dharmendra: धर्मेंद्र का हाल देख फैंस की बढ़ी चिंता, आंख पर पट्टी बांधे नजर आए अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img