Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutगोकशी के आरोप में छह गिरफ्तार

गोकशी के आरोप में छह गिरफ्तार

- Advertisement -
  • वकील को फंसाने के लिये गोकशी को अंजाम दिया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जमीनी विवाद में समझौता न होने से परेशान एक व्यक्ति ने अपने पांच साथियों के साथ गोकशी को अंजाम दिया और गोमांस को विपक्षी के टयूबवेल पर रखवा दिया ताकि पुलिस शक के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर सके। पुलिस ने इस साजिश का खुलासा करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए ताहिर उर्फ पप्पू पुत्र जान मोहम्मद निवासी नंगला साहू भावनपुर ने बताया कि उसका जमीन को लेकर गांव के इदरीश से विवाद चल रहा था। जो कोर्ट में विचाराधीन है। जमीनी विवाद में कोई भी फैसला करने को इदरीश तैयार नहीं हो रहा था। पप्पू ने बताया कि तब वकील को फंसाने के लिये वहीद, आमिर पुत्र ताहिर के साथ मिलकर गोकशी की योजना बनाई गई।

जिसमें नौशाद के द्वारा गांव के ही शाहिद पुत्र ताहिर उर्फ पप्पू, दिल्लू उर्फ दिलशाद पुत्र फैमुद्दीन द्वारा गत 10 नवंबर को गोकशी की घटना स्याल गांव में जुल्फिकार के खेत में की गई तथा गोमांस को वकील के टयूबवेल में रख दिया। जिससे वकील को गोकशी में फंसाया जा सके तथा नौशाद के द्वारा आजाद पुत्र सुनील और राजू त्यागी पुत्र लोकेन्द्र निवासी रुकनपुर मोरना से सम्पर्क किया गया और आश्वासन दिया गया

अपने मनमाफिक पुलिस पर दबाव डालकर वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा देंगे। पुलिस ने बताया कि गोकशी के मामले में ताहिर उर्फ पप्पू पुत्र जान मोहम्मद, शाहिद पुत्र ताहिर उर्फ पप्पू, साहिर पुत्र महमूद निवासी ग्राम नंगला साहू, नौशाद पुत्र वहीद और आजाद पुत्र सुनील को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा आमिर पुत्र ताहिर उर्फ पप्पू और राजू त्यागी फरार चल रहे हैं।

महिला से बाइक सवारों ने 90 हजार लूटे

कंकरखेड़ा: क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार शाम शादी की खरीदारी करने मोदीपुरम जा रही टेंपो सवार महिला से हजारों रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट करने के बाद बदमाश खिर्वा रोड की तरफ फरार हो गए। पीड़ित महिला ने टेंपो से बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। पीड़ित महिला ने शनिवार को थाने पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए लूट की तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

थाना क्षेत्र के जवाहरनगर निवासी तान्या ने शनिवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि लगभग एक महीने बाद उसकी ननद की शादी है। वह ननंद की शादी के लिए मोदीपुरम में एक सुनार के पास जेवरात लेने के लिए अपनी जेठानी के साथ जा रही थी। इसी बीच खिर्वा फ्लाईओवर के पास एक बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर टेंपो को रोक लिया। मौका पाकर बदमाशों ने पर्स पर झपट्टा मारकर छीनने का प्रयास किया।

इस दौरान महिला की बदमाशों से हाथापाई भी हो गई, लेकिन बदमाश महिला को धक्का देकर पर्स लेकर भाग गए। दूसरी महिला ने बदमाशों की वीडियो पाने का प्रयास किया। वीडियो में बदमाशों की बाइक का नंबर आ गया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश खिर्वा रोड की तरफ फरार हो गए। टेंपो सवार महिला ने शोर मचा दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। महिला ने टेंपो से बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।

पीड़ित महिला शनिवार को थाने पहुंची। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पर्स में 90 हजार रुपये थे। लूट की सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने मौके पर जाकर आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। कंकरखेड़ा कार्यवाहक इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments