- पिछले सत्र से घटा पेराई चीनी उत्पादन का अनुपात
- जनपद में 10.39 चीनी के रिकवरी रेट के साथ 80.62 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जनपद की छह चीनी मिलों ने सत्र 2021-22 के दौरान 776.30 लाख कुंतल गन्ने की पेराई करते हुए 80.62 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन किया है। मेरठ जनपद में इस बार चीनी रिकवरी रेट 10.39 रहा है। जनपद की अधिकतर चीनी मिलें आठ से 10 नवंबर 2021 के मध्य शुरू हुई और चार मई से 22 मई के मध्य प्रतिदिन 48800 कुंतल प्रतिदिन के औसत से गन्ना पेराई करते हुए सत्र का समापन किया।
इस दौरान मवाना मिल ने 1300 टीसीडी (टन क्रशिंग पर डे) क्षमता के साथ 199.84 लाख कुंतल गन्ने की पेराई करते हुए 20 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन किया। जबकि दौराला मिल ने 12500 टीसीडी क्षमता के साथ 210.98 लाख कुंतल गन्ना पेराई करते हुए 21.31 लाख कुंतल चीनी उत्पादन, किनौनी मिल ने 12000 टीसीडी क्षमता के साथ 173.61 लाख कुंतल गन्ना पेराई करते हुए 19.35 लाख कुंतल चीनी उत्पादन किया गया।
जबकि नंगलामल मिल ने 6000 टीसीडी क्षमता के साथ 99.95 लाख कुंतल गन्ना पेराई करते हुए 10.25 लाख कुंतल चीनी उत्पादन, सकौती मिल ने 1800 टीसीडी क्षमता के साथ 30.49 लाख कुंतल गन्ना पेराई करते हुए 3.32 लाख कुंतल चीनी उत्पादन और मोहिउद्दीनपुर मिल ने 3500 टीसीडी क्षमता के साथ 61.43 लाख कुंतल गन्ना पेराई करते हुए 6.28 लाख कुंतल चीनी उत्पादन किया।
मेरठ रेंज की बात की जाए, तो 100550 टीसीडी के साथ 1576.77 लाख कुंतल गन्ने की पेराई करते हुए 166.65 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन किया गया। मेरठ जिले में गन्ना विभाग ने चीनी मिलों के सत्र 2020-21 में 48800 टीसीडी (टन क्रशिंग पर डे) क्षमता के साथ 817.65 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की गई थी। जिससे 87.45 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन हुआ था। पिछले दो सत्र से गन्ना पेराई चीनी उत्पादन के आंकड़े पिछले सत्र की तुलना में कम रहे हैं। पिछले सत्र में भी अपेक्षाकृत 5.80 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कम हुई। साथ ही चीनी उत्पादन में 6.35 लाख कुंतल की भी कमी आई थी।
पेराई में मवाना और रिकवरी रेट में सकौती रहे अव्वल
सत्र 2021-22 के दौरान मवाना शुगर मिल ने 1300 टीसीडी (टन क्रशिंग पर डे) की क्षमता से पेराई की, इस मिल का रिकवरी रेट 10.01 रहा। जबकि पेराई में मात्र 1800 टीसीडी की क्षमता वाले सकौती मिल का चीनी रिकवरी रेट सबसे ज्यादा 11.25 रहा।
दौराला मिल ने किया 171.56 लाख लीटर एथनॉल का उत्पादन
मेरठ रेंज में सात चीनी मिल एथनॉल का उत्पादन कर रही हैं। इस सत्र में दौराला मिल ने 1.55 लाख लीटर प्रतिदिन के औसत से सबसे ज्यादा 171.56 लाख लीटर एथनॉल का उत्पादन किया है। जबकि नंगलामल मिल ने 1.20 लाख लीटर प्रतिदिन के औसत से 129.25 लाख लीटर, किनौनी मिल ने 1.60 लाख लीटर प्रतिदिन के औसत से 31.88 लाख लीटर, सिंभावली हापुड़ मिल ने 0.60 लाख लीटर प्रतिदिन के औसत से 59.20 लाख लीटर, ब्रजनाथपुर हापुड़ मिल ने 0.60 लाख लीटर प्रतिदिन के औसत से 73.85 लाख लीटर और साबितगढ़ बुलंदशहर मिल ने 1.60 लाख लीटर प्रतिदिन के औसत से 71.39 लाख लीटर एथनॉल का उत्पादन किया है।