Tuesday, August 19, 2025
- Advertisement -

केरल की रैली में लगे ‘बुलडोजर हिन्दुत्व को उखाड़ फेंको’ के नारे,  देखें आतंकी संगठन हमास के नेता खालिद के भाषण का वीडियो 

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आज शनिवार को केरल के मल्लपुरम में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली रैली में आतंकी संगठन हमास के नेता खालिद मशेल के वर्चुअल संबोधन से बवाल मचा गया है। भाजपा ने इस पर एक्शन की मांग की है। आतंकी संगठन हमास के नेता खालिद मशेल ने मलप्पुरम में सॉलिडेरिटी युवा आंदोलन द्वारा आयोजित युवा प्रतिरोध रैली में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया।

एकजुटता युवा आंदोलन जमात-ए-इस्लामी की यूथ विंग है जिसने इस रैली का आयोजन मलप्पुरम में किया। इसमें “बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको” का नारा दिया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने आतंकी संगठन हमास के नेता की भागीदारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि केरल के मल्लापूरम में सॉलिडेरिटी कार्यक्रम में आतंकी संगठन हमास के नेता खालिद मशेल का VIRTUAL ADDRESS करना काफी चिंताजनक है। कहां है PINARAYI VIJAYAN (केरल के सीएम) की केरल पुलिस? ‘फिलिस्तीन बचाओ’ की आड़ में, वे एक आतंकवादी संगठन हमास और उसके नेताओं को ‘योद्धा’ के रूप में महिमामंडित कर रहे हैं.. यह अस्वीकार्य है!’

https://x.com/erbmjha/status/1718168975534956693?s=20

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, हमास का आतंकी केरल में भाषण दिया है और हिन्दू को खत्म करने की बात कही उसने वहां मैं बता दूं उन्हें कि भारत में कई आए लेकिन कुछ नहीं कर पाए। वैसे ही हमास का भी नाश हो जाएगा। भारत फिलिस्तीन के साथ खड़ा है, लेकिन प्रियंका गांधी वोट के लिए आतंकवादी हमास के साथ खड़ी हैं।’

कोझिकोड़ में भी हुई थी गाजा के समर्थन में रैली

केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के प्रमुख सहयोगी आईयूएमएल ने भी गाजा में महिलाओं और बच्चों सहित नागरिकों की कथित हत्याओं की निंदा करते हुए उत्तरी कोझिकोड में एक विशाल रैली का आयोजन किया। हजारों IUML समर्थकों ने फिलिस्तीन एकजुटता मानवाधिकार रैली में भाग लिया, जिसका उद्घाटन IUML नेता पनाक्कड़ सैयद सादिक अली शिहाब थंगल ने किया।

इस रैली में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इजरायल पर सात अक्टूबर को हुए हमले को आतंकवादी कृत्य बताया था। इसके बाद थरूर की खूब आलोचना हुई। इसके बाद केरल में मुस्लिम जमातों के लिए काम करने वाले संगठन ‘महल एम्पावरमेंट मिशन’ (एमईएम) ने शुक्रवार शशि थरूर को 30 अक्टूबर को यहां होने वाले अपने फिलिस्तीन एकजुटता कार्यक्रम से हटाने का फैसला किया।

हमास ने किया था इजरायल पर हमला

आपको बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल में नभ, जल और थल से हमला किया था। इस हमले में सैकड़ों इजरायली नागरिक मारे गए जबकि 200 से अधिक लोगों को हमास के लड़ाके बंधक बनाकर ले गए। इसके बाद से ही इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबाजी की जा रही है। वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं। वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं। लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं।

इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के खात्मे की कसम खाई है। इजरायल लगातार गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। इन हमलों में अब तक 7000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, इनमें से 3000 बच्चे हैं। वहीं युद्ध के चलते लाखों लोगों ने गाजा को छोड़ दिया था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुख और दुख मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं

सुख और दुख दोनों ही मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं...

गलती करना मनुष्य का स्वभाव

मनुष्य को अपने दोषों को देखना चाहिए, दूसरों के...

भारतमाता का घर

भारत माता ने अपने घर में जन-कल्याण का जानदार...

मोबाइल है अब थर्ड किडनी

पुराने जमाने में इंसान अपने दिल, दिमाग और पेट...

सभी के लिए हो मुफ्त शिक्षा और उपचार

आजादी के समय देश के संविधान-निमार्ताओं ने शिक्षा और...
spot_imgspot_img