Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो लॉन्च करेगा यह फोन, मनमोह लेंगे ये फीचर्स

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने अपने फ्लैगशिप 5जी फोन टेक्नो फैंटम एक्स2 5जी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को कंपनी जनवरी 2023 में पेश करने वाली है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस फोन के लिए अमेजन इंडिया पर एक लैंडिंग पेज भी लाइव कर दिया है। इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है। वहीं फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

05 10

अमेजन इंडिया पर प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध

टेक्नो फैंटम एक्स2 5जी फोन को भारत में 2 जनवरी से अमेजन इंडिया पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध किया जाएगा, वहीं इस फोन को 9 जनवरी 2023 से खरीदा जा सकेगा। हालांकि, अबतक कंपनी ने फोन की लॉन्च तारीख और लॉन्चिंग कीमत का खुलासा नहीं किया है।

256 जीबी तक स्टोरेज से लैस

टेक्नो फैंटम एक्स2 5जी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन के साथ 4nm प्रोसेसिंग वाला 5जी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं फोन को 256 जीबी तक स्टोरेज से लैस किया जाएगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। फोन के साथ 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा।

07 7

जानिए क्या हैं कैमरा की क्वालिटी

फोन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा। सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिलेगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। टेक्नो फैंटम एक्स2 5जी के साथ 5,160 एमएएच की बैटरी और 45 वाट की चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में तेजी, एफएमसीजी, आईटी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी का जोर

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Bijnor News: नायब तहसीलदार ने खनन माफिया के खिलाफ की कार्रवाई

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: अवैध खनन के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई...

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत, दो घायल

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के सिसौना...
spot_imgspot_img