- 50 कारतूस मिले, छह साल में एक हजार हथियार सप्लाई कर चुका है आरोपी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने हथियार तस्कर अब्दुल सलाम को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 20 पिस्टल और 50 कारतूस बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी हत्या, हत्या की कोशिश और हमला करने के कई मामलो में आरोपी रहा है। मध्य प्रदेश से हथियार लाकर वह दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करता था। दिल्ली एनसीआर में उसने अब तक एक हजार से ज्यादा अवैध हथियार बेच डाले हैं।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के निर्देशन, एसीपी अतर सिंह के पर्यवेक्षण इंस्पेक्टर शिवकुमार के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें राजेश शर्मा, अनिल ढाका, आदेश यादव, अनिल चड्डा आदि शामिल थे।
सराय काले खां के पास से अब्दुल सलाम नाम के इस आरोपी को 20 आटोमेटिक पिस्टल, 40 मैगजीन और 50 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
वह मध्य प्रदेश के विभिन्न जगहों से हथियार लाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करता था। गिरफ्तार सलाम ने पूछताछ में बताया है कि मध्य प्रदेश से हथियार लाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई का काम वह पिछले 10 साल से कर रहा है।
इस बार वह रिफाइंड आयल के डिब्बे में छिपाकर हथियार ला रहा था। साल 2010 में एक-दूसरे शातिर तस्कर के माध्यम से वह इस धंधे में घुसा था।
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि पिछले छह साल में वह एक हजार से ज्यादा हथियार दिल्ली एनसीआर में सप्लाई कर चुका है। वह 10 से 12 हजार मे एक पिस्टल खरीदा करता था और इसकी बिक्री 25 से 30 हजार में होती थी। हथियार लाने के लिए बैट्री, कंटेनर आदि का इस्तेमाल किया जाता था।