जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला केस में आरोपी मनीष सिसोदिया का बंगला सीएम केजरीवाल ने नई शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना को एलॉट कर दिया है। अब मनीष सिसोदिया के परिजनों को इस मुसीबत में केजरीवाल ने भी बड़ा झटका दिया है। अब सिसोदिया के परिवार को 21 मार्च तक बंगला खाली करना ही होगा।
बता दें कि फिलहाल सिसोदिया आबकारी मामले में ईडी की हिरासत में हैं। 26 फरवरी को सीबीआई ने आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने आतिशी मार्लेना को मंत्री मंडल में शामिल कर सिसोदिया के मंत्रालयों को सौंपा था।