जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यूपी में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में सदाकत के कमरे में ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई थी। आशंका है कि सदाकत खान अवैध रूप से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था। हालांकि एफआईआर में सदाकत खान नामजद नहीं है। पुलिस अब सदाकत खान के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
आज दिनभर ऐसा रहा उमेश पाल मर्डर केस, एक आरोपी का एनकाउंटर, दूसरा गिरफ्तार
बता दें कि यूपी एसटीएफ ने इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार दबोच लिया लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सदाकत खान है। वह एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है। साथ ही सदाकत के कमरे से कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। सदाकत खान ने हॉस्टल कमरे की सर्च के बाद एसटीएफ के कब्जे से भागने की कोशिश की और भागते समय डिवाइडर से टकराकर गिर गया। जिससे चोट भी लगी है। फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।