Monday, January 6, 2025
- Advertisement -

चुनाव में मददगार साबित हो रहा सोशल मीडिया

  • संभावित प्रत्याशी जुटे चुनाव प्रचार करने में

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की तारीखें भले ही अभी घोषित नहीं हुई हों, लेकिन प्रचार को देखकर ऐसा लग रहा है कि चुनाव हाइटेक होगा। गांवों में पहली बार चुनाव की धमम सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत सदस्य पद के संभावित उम्मीदवार सोशल मीडिया का खुलकर इस्तेमाल कर रहे हैं। दावेदारें के साथ-साथ उनके समर्थक भी प्रचार करने में जुटे हैं।

नये नये मुद्दों को लेकर बातचीत की जा रही है। सोशल मीडिया की ताकत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी देखने को मिल रही है। भले ही अभी चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई हो, आरक्षण नीति तय नहीं हुई हो, लेकिन संभावित उम्मीदवारो ने जमकर प्रचार करना शुरू कर दिया है।

तकनीकी युग में सोशल मीडिया काफी मददगार भी साबित हो रहा है। इसका लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं। प्रत्याशी खुद को अव्वल बताने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। संभावित प्रत्याशी और उनके समर्थक ग्रुप बनाकर प्रचार प्रसार करने में जुटे हैं और लोगों की समस्याओं को उठाकर चर्चा और विचार करने में जुटे हैं।

सभी के समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत का दावा तक कर रहे हैं। वहीं चुनावी दांवों का भी जोर चल रहा है। प्रत्याशी एक से बढ़कर एक दावा कर रहे हैं कि वह जीतने के बाद ऐसा करेंगे, वैसा करेंगे वह जनता को लुभाने में लगे हैं।

गांव में होने वाले कार्यक्रमों में ले रहे हिस्सा

संभावित प्रत्याशी गांव में होने वाले हर एक प्रकार के कार्यक्रम सुख हो या दुख हो सभी कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। किसी भी शादी व अन्य समारों को प्रत्याशी नहीं छोड़ रहे हैं। वह सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों से उनकी खैर खबर ले रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

‘लाल आतंक’ के अंतिम गिनती शुरू, क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह ने तयकर दी डेडलाइन

दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और...

बुद्धि और मन की जंग

चंद्र प्रभा सूद मन और बुद्धि जब किसी विषय पर...

अद्भुत है गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थली पटना साहिब का गुरुद्वारा

गुरु गोबिंद सिंह जयंती डॉ.श्रीगोपालनारसन एडवोकेट बिहार की राजधानी पटना के...
spot_imgspot_img