- मुज़फ्फरनगर जेल अधीक्षक सीताराम के सराहनीय प्रयासों से सलाखों से बाहर आये असहाय बंदी
- बन्दियों ने की बुरे कामो से तौबा, जेल अधीक्षक का जताया आभार
जनवाणी संवाददाता |
मुज़फ्फरनगर: सामाजिक संस्था आधारशिला ग्रामोथान सेवा संस्थान की पहल से मंगलवार को 5 बंदियों की रिहाई मुमकिन हो सकी। अर्थदंड न अदा कर पाने की वजह बंदियों की रिहाई लटक गई थी। जेल प्राशसन के आग्रह पर संस्था के सरंक्षक नादिर राणा ने कारागार में निरुद्ध सिद्धदोष बंदियों का जुर्माना जमा कर उन्हें कारागार से रिहा कराया है। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि रिहा होने वाले बंदियों में विभिन्न आपराधिक मामलों में ये पाँचो जेल में निरुद्ध थे। सजा के साथ जुर्माना भी लगाया था।
जुर्माना न अदा कर पाने की वजह से ये पांचों सजा की अवधि पूरी होने के बाद भी रिहा नहीं हो पा रहे थे। पांचों बंदी अर्थदंड के बदले की सजा काट रहे थे, जिनका अर्थदंड समाज सेवी संस्था अधारशिला की ओर से जमा कर दिए जाने पर कारागार से रिहा कर दिया गया है! इस अवसर पर जेलर कमलेश सिंह, डिप्टी जे्लर सुरेन्द्र, मोहन सिंह, मेघा राजपूत तथा नई दिशाएं वैलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष हुसैन अहमद आदि मोजूद रहे।