Saturday, February 22, 2025
- Advertisement -

समाजसेवा करते रहो ताकि मौत के वक्त अफसोस न हो

  • रोटरी क्लब मिडटाउन का अधिष्ठापन समारोह हुआ

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर रोटरी क्लब शामली मिडटाउन का अधिष्ठापन समारोह और अंतर्राष्ट्रीय मंडलाध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवागत अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई।

शुक्रवार की देर शाम को शामली शहर के धीमानपुरा में स्थित एक रेस्टोरेंट में रोटरी क्लब शामली मिडटाउन का अधिष्ठापन समारोह का शुभारम्भ अंतरराष्ट्रीय मंडलाध्यक्ष मनीष शारदा तथा क्लब के अध्यक्ष डा़ रीतिनाथ शुक्ला ने किया। इस दौरान मंडलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई।

कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष मनीष शारदा ने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष डा़ रीतिनाथ शुक्ला बुलेट ट्रेन की तरह लगातार समाजसेवा के कार्य कर रहे है। जो मंडल 3100 के लिए एक अभूतपूर्वक योगदान है। जोनल सैकेट्री अजय बाबू शर्मा की सक्रियता पूरे जनपद में किसी छुपी नहीं है।

अध्यक्ष डा रीतिनाथ शुक्ला ने कहा कि मृत्यु से पहले सभी कार्य जो समझ में आते है करते जाओ। ताकि मृत्यु के समय किसी प्रकार का अफसोस न हो सके। हमें ईश्वर ने कुछ दिया है तो उसे समाजसेवा में लगाकर ईश्वर के लिए कार्य करते जाओ। डा. रीतिनाथ ने बताया कि उन्होंने अभी तक अपने सेवा कार्यों में बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए आशा किरण की शुरूआत की।

इसके अलावा सिंतबर माह के 8 प्रोजेक्ट पर 33 प्रोजेक्ट किए गए। 68 शिक्षकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। जरूरतमंदों को खादी वस्त्र व हेल्थ किट का वितरण किया गया।

इस मौके पर रीजनल असि. गवर्नर नितिन तायल, डा. अमित मोहन, डा. अजय बाबू शर्मा, उमाशंकर गर्ग, आदित्य गुप्ता, संदीप विश्वकर्मा, डा. अजय श्रीवास्तव, दीपक कौशिक, अनीता शर्मा, डा. नीलम शुक्ला, डा. गौरव अग्रवाल, सुभाष धीमान, अभिषेक विश्वकर्मा, अंकुर, आयुष, स्पर्श, दीपक, आदित्य, रोहन, वैभव, सोनू, आयुष, आकाश, जुगल, संदीप, निक्की, सुरभि, दीपा आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: धामपुर में दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दो गंभीर घायल

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: थाना धामपुर क्षेत्र के नहटौर रोड...

Bijnor News: बीस साल बाद मिला लापता नाजिम, परिवार में खुशी की लहर

जनवाणी संवाददाता | धामपुर: बीस साल पहले लापता हुआ बगदाद...

Bijnor News: रोडवेज बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत

जनवाणी संवाददाता | चांदपुर: नूरपुर मार्ग स्थित भगवंत कालेज के...
spot_imgspot_img

1 COMMENT

  1. किसी की ज़रा सेवा में जितना आननद है वो लाखों खर्च करके भी नही मिल सकता।

Comments are closed.