Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

फौजी ने बहन से छेड़छाड़ करने वाले को जमकर पीटा

  • पुलिस ने घायल मनचले को मेडिकल के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: रोहटा रोड पर सोमवार को एक फौजी ने तहेरी बहन से छेड़छाड़ करने वाले का आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान सड़क पर हंगामे की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई। पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

थाना क्षेत्र में सैनिक कालोनी निवासी एक युवक सेना में जवान के पद पर जम्मू कश्मीर में तैनात है। फिलहाल फौजी छुट्टी पर घर आया है। फौजी ने पुलिस को बताया कि उसके तहेरी बहन को पड़ोसी एक युवक काफी दिनों से परेशान कर रहा था। आरोपी युवक आए दिन उसकी बहन के साथ अभद्रता करता है। जिसको लेकर पूर्व में भी आरोपी युवक के परिजनों से शिकायत की थी। मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

आरोप है कि रविवार देर शाम युवती रोहटा रोड पर गई थी। जहां आरोपी युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। सूचना पर फौजी अपने दोस्तों संग मौके पर पहुंचा। जहां फौजी ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में आरोपी युवक घायल हो गया। मारपीट के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर डायल 112 व थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई। दोनों पक्षों ने थाने पर एक-दूसरे पर आरोप लगाया। वहीं आरोपी युवक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया। आरोपी ने बताया कि फौजी उससे पुरानी रंजिश रखता है। थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

महिला से बाजार में छेड़छाड़, चप्पलों से पीटा

कंकरखेड़ा: क्षेत्र के एक कॉलोनी निवासी महिला ने सोमवार को पुलिस को बताया कि एक युवक उसे कई दिनों से परेशान कर रहा है। युवक की हरकतों के चलते उसका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। कुछ दिन पूर्व महिला ने आरोपी युवक के परिजनों को मामले से अवगत कराया था। बावजूद इसके आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।

सोमवार को महिला किसी काम से बाजार गई थी। आरोपी युवक महिला पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। जिसका महिला ने विरोध किया। इसी बीच आरोपी ने महिला से छेड़खानी कर दी। महिला ने आरोपी युवक को बीच बाजार में चप्पल से पीट दिया। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। बाजार में जमकर हंगामा हो गया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ ने आरोपी युवक को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी युवक को पड़कर थाने ले आई। थाने में युवक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि महिला पूर्व में भी कई लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगा चुकी है। इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sunny Deol: सेना दिवस के अवसर पर सनी देओल ने बिताया जवानों के साथ समय, साझा की तस्वारें

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img