जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को एक बार फिर दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम समेत कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। उधर, बम की धमकी मिलने की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम स्कूलों में पहुंची हैं और जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है।
बता दें कि,इससे पहले बीते दिनों 40 के करीब स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल आया था। मई में 200 से अधिक स्कूल और अन्य प्रतिष्ठानों को भी ई-मेल से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सभी मामलों में दिल्ली पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1