- मवाना रोड स्थित जेपी रेजीडेंसी के भव्य फैशन शो कार्यक्रम में की शिरकत
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शनिवार को रहमानस ने मवाना रोड स्थित जेपी रेजीडेंसी के साथ मिलकर एक भव्य फैशन शो का आयोजन किया। जिसमें फिल्म अभिनेत्री डेजी शाह ने शिरकत की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की मेरठ के रहमानस के कपड़े मुंबई को टक्कर दे रहे हैं। मुझे अब्दुर रहमान के डिजाइन किए कपड़े बहुत पसंद है। वही डेजी शाह ने कहा की कोशिश करना हमारे हाथ में होता है।
कई बार जो हम सोचते हैं, वह हासिल नहीं होता, हो सकता है वह आपके लिए बना ही न हो। इसके लिए मन को दु:खी नहीं करना चाहिए। मुंबई में जन्मी डेजी शाह को सलमान खान की फिल्म जय हो से बड़ा ब्रेक मिला था, लेकिन फिल्म को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। इस कारण उनका कॅरियर बहुत आगे नहीं गया। हालांकि हेट स्टोरी-3 और रेस-3 आदि फिल्मों में उन्हें पसंद किया गया।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत काफी छोटी उम्र में माडलिंग से की थी। जब वह कक्षा 10वीं में पढ़ रहीं थीं तो उस दौरान भी उन्होंने मॉडलिंग कंपटिशन में अवार्ड जीता था। कुछ साउथ की फिल्मों में भी उन्होंने काम किया। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से ट्रेनिंग ली और उनकी सहायक भी रहीं। इसके बाद उन्हें सलमान खान की हीरोइन बनने का अवसर मिला, लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया।