Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutइजराइल में फंसा बेटा, चिंतित अभिभावक

इजराइल में फंसा बेटा, चिंतित अभिभावक

- Advertisement -
  • परिजन कर रहे सकुशल वतन वापसी की कामना
  • जुकरबर्ग में रिसर्च स्कालर है मेरठी लाल

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: परिवार सहित इजराइल में फंसे मेरठ के शौल्दा निवासी रिसर्च स्कालर के परिजन बहुत चिंतित हैं। वे टेलीविजन पर इजराइल के हालात देख बेटे के परिवार की सकुशल वतन वापसी की कामना कर रहे हैं। किठौर के शौल्दा निवासी ओमवीर सिंह किसान हैं। उनके तीन बच्चे बड़ी बेटी ज्योति, बेटे मोहित व सोहित हैं। मोहित इजराइल के जुकरबर्ग स्थित इंस्टीट्यूट फॉर वाटर रिसर्च सेंटर में रिसर्च स्कालर है और परिवार सहित वही रहते हैं।

16 14

जबकि सोहित दिल्ली पुलिस में है। इजराइल में हो रहे हमलों के चलते मोहित के बुजुर्ग माता-पिता बेटे के परिवार को लेकर चिंतित हैं। टेलीविजन पर लगातार इजराइल के हालात देख मोहित की मां सुमन बेटे की कुशलक्षेम जानने के साथ जल्द वतन लौटने को कह रही है। वहीं, मोहित ने खुद को युद्धस्थल से 300 किमी दूर दक्षिणी इजराइल में सुरक्षित स्थान पर बताते हुए परिवार से निश्चित रहने की बात कही है।

छह वर्ष पूर्व हुई शादी

ओमवीर सिंह ने बताया कि मोहित की शादी छह वर्ष पूर्व अमरोहा के भाजपा नेता गुरेंद्र सिंह की भतीजी जगदीप कौर के साथ हुई। दंपति को तीन वर्ष की बेटी कीरत कौर है।

तीन वर्ष पूर्व गया था इजराइल

पिता ने बताया कि मोहित आईआईटी रुड़की से पीएचडी करने के बाद वर्ष 2020 में इजराइल चला गया फिर उसने पत्नी को भी वहीं बुला लिया। बकौल परिजन मोहित ने बताया कि उसने जगदीप कौर को बेटी सहित भेजने के लिए 12 अक्तूबर का टिकिट करा दिया था, लेकिन युद्ध के चलते फ्लाइट बंद कर दी गईं। बताया कि 14 अक्तूबर को फ्लाइट चालू होने की संभावना है।

जिसके बाद 15 अक्तूबर को जगदीप व कीरत को भारत भेजेगा। बताया कि इजराइल सरकार ने विदेशियों के लिए विशेष व्यवस्था कर रखी है। इसके अलावा वह भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में है। पिता ने बताया कि वह रोजाना मोहित से बात और उसकी सकुशल वापसी की कामना कर रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments