जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: अभिनेत्री सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने बेटे वायु के फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। बता दें कि अभी तक सोनम ने अपने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है। अब हाल ही में सोनम कपूर ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस फोटो में सोनम कपूर अपने बेटे वायु के साथ खेलती नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर की बात करें तो वायु सोनम की गोद में बैठे हुए खिलौने से खेल रहे हैं तो वहीं सोनम बड़े ही प्यार से अपने बेटे को निहार रही हैं। सोनम द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वायु बेड पर उलटा लेटकर खिलौनों से खेल रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनम कपूर ने कैप्शन में लिखा,”मेरे वायु के 6 महीने। दुनिया में सबसे अच्छी नौकरी… मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद… लव यू माय डार्लिंग बॉय… तुम्हारे पापा और मैं इससे ज्यादा नहीं मांग सकते थे।”
View this post on Instagram
सोनम कपूर की इस पोस्ट पर कुछ ही देर में लाखों लाइक्स और हज़ारों कमेंट्स आ चुके हैं। आम लोगों के साथ साथ कई सेलिब्रिटीज़ भी सोनम को बेटे के 6 महीने के होने पर बधाई दे रहे हैं। बिपाशा बसु ने कमेंट किया, “गॉड ब्लेस क्यूटी।” इसके अलावा सोनी राजदान और कनिका मान जैसे सितारों ने भी वायु पर प्यार लुटाया है।